21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान खुराना की इन फिल्मों का साउथ में बनेगा रीमेक, एक्टर ने जतायी खुशी

Ayushmann Khurrana- आयुष्मान खुराना ने अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली हैं. आयुष्मान ने एक से बढ़कर एक फिल्में की, जो समाज को अलग संदेश देती है. हर फिल्म में उन्होंने अलग- अलग किरदार से लोगों के दिल पर गहरा छाप छोड़ा है. अब खबर आ रही है कि उनकी अब तक की पांच सुपरहिट फिल्मों का पुनर्निमार्ण दक्षिण में किया जाएगा. इस बात से एक्टर ने खुशी जताई है.

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने शानदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली हैं. आयुष्मान ने एक से बढ़कर एक फिल्में की, जो समाज को अलग संदेश देती है. हर फिल्म में उन्होंने अलग- अलग किरदार निभाकर लोगों के दिल पर गहरा छाप छोड़ा है. अब खबर आ रही है कि उनकी अब तक की पांच सुपरहिट फिल्मों का पुनर्निमार्ण दक्षिण में किया जाएगा. इस बात से एक्टर ने खुशी जताई है.

Also Read: अब लॉकडाउन में पढ़ाई करेंगे आयुष्मान खुराना, शुरू कर रहे ऑनलाइन इंडियन हिस्ट्री का कोर्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी पांच सुपरहिट फिल्मों का पुनर्निर्माण दक्षिण में किया जाएगा. ‘अंधाधुन’ तेलुगू और तमिल में बनेगी और ‘ड्रीम गर्ल’ तेलुगू, ‘विक्की डोनर’ तमिल में बनाई गई है. इनके अलावा ‘आर्टिकल 15’ को तमिल और ‘बधाई हो’ को तेलुगू में बनाए जाने की बात पर भी विचार किया जा रहा है. बधाई हो के तेलुगु रीमेक में नागा चैतन्य लीड रोल में होंगे.

इस बारे में आयुष्मान ने आईएएनएस को बताया, ‘यह जानना काफी संतुष्टिदायक और अभिभूत कर देने वाला रहा कि मेरी कई सारी फिल्मों का पुनर्निमार्ण किया जा रहा है/गया है. मैंने हमेशा से यह माना है कि सिनेमा का असली परीक्षण यह है कि वह कितना सार्वभौमिक है क्योंकि जैसा कि हमने देखा है कि फिल्मों में भाषा, संस्कृति और सीमाओं के पार जाने की क्षमता है.’

आयुष्मान खुराना कहते हैं, ‘क्रिएटीविटी एक कोलैबोरेटिव प्रोसेस है और मैं बड़ा भाग्यशाली रहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे शानदार सोच रखने वाले दिमागों के साथ मेरे बेहतरीन आर्टिस्टिक रिलेशन बने. मैं सभी विजनरी फिल्म-मेकर्स और स्क्रिप्ट-राइटर्स को भी क्रेडिट देता हूं, जिनके काम का रीमेक बनाया जा रहा है, क्योंकि यह उनके आइडिया का पॉवर दिखाता है, जिसने लैंग्वेज के बैरियर के बावजूद ऑडियंस और फिल्म निर्माताओं को अपील किया. अपने सिनेमा का मुझे हिस्सा बनाने के लिए मैं उन सबको धन्यवाद देता हूं.’

Also Read: Gulabo Sitabo Trailer: अमिताभ बच्‍चन आयुष्‍मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ट्रेलर रिलीज, यहां देखें VIDEO

वहीं, हाल में ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारा खेल बिगाड़ दिया. फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि स्थितियां कब सामान्य होंगी और फिल्में रिलीज हो पाएंगी. ऐसे में इस फिल्‍म मेकर्स ओटीटी प्‍लेटफॉर्म की ओर रुख करने का फैसला किया.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel