Box Office Report: सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट और अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली का बॉक्स ऑफिस पर हाल कैसा है, आपको बताते हैं. दोनों फिल्में एक ही 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जाट को जहां दर्शकों को खूब सारा प्यार मिला, तो दूसरी तरफ अजीत की मूवी को भी दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया. हालांकि जाट को गुड बैड अग्ली ने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. तमिल फिल्म ने अबतक भारत में 150 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. जाट का कलेक्शन सिर्फ 80 करोड़ रुपये ही है. चलिए दोनों मूवीज का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आपको देते हैं.
गुड बैड अग्ली का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
आदिक रविचंद्रन की ओर से निर्देशित गुड बैड अग्ली को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं. सैकनिल्क के अनुसार, अजीत कुमार की फिल्म ने 16वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस तमिल फिल्म का बजट 270-300 करोड़ रुपये है. फिल्म में अजीत के साथ-साथ अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर, तृष्णा कृष्णन हैं.
- Good Bad Ugly Box Office 1st Week: 119.15 करोड़
- Good Bad Ugly Box Office Day 9: 5.75 करोड़
- Good Bad Ugly Box Office Day 10: 6 करोड़
- Good Bad Ugly Box Office Day 11: 6.8 करोड़
- Good Bad Ugly Box Office Day 12: 2.45 करोड़
- Good Bad Ugly Box Office Day 13: 2.25 करोड़
- Good Bad Ugly Box Office Day 14: 2.05 करोड़
- Good Bad Ugly Box Office Day 15: 1.45 करोड़
- Good Bad Ugly Box Office Day 16: 1.25 करोड़
Good Bad Ugly की कुल कमाई- 147.15 करोड़ रुपये
सनी देओल की फिल्म जाट का क्या है बॉक्स ऑफिस पर हाल
सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म जाट ने 16वें दिन 0.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई अब घटती जा रही है और इसने सिर्फ अबतक 81.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अजीत कुमार की मूवी गुड बैड अग्ली से कलेक्शन के मामले में पीछे है.