Chhaava box office collection day 8: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने भी मुख्य किरदार निभाया है. मूवी को रिलीज हुए आठ दिन हो गए, फिर भी इसका जादू सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा. फिल्म की कहानी छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. विक्की ने छत्रपति संभाजी का किरदार निभाया है और वह इसमें काफी दमदार दिखे हैं. फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को करीब 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. आइए आपको डे वाइज कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
‘छावा’ के सामने नहीं टिक पाई ‘मेरे हसबैंड की बीवी’
फिल्म छावा ने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना कर रखी. मूवी को टक्कर देने के लिए कोई नहीं है. हालांकि बीते दिन यानी 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज हुई. फिल्म छावा के आगे टिक नहीं पाई और इसने ओपनिंग डे पर ही बेहत कम कमाई की. कलेक्शन देखकर नहीं लगता कि अर्जुन की मूवी ज्यादा दिन सिनेमाघरों में रह पाएगी. वहीं, छावा ने आठ दिन में टोटल 242. 25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया.
जानें छावा का कलेक्शन
- छावा कलेक्शन पहला दिन: 31 करोड़ रुपये
- छावा कलेक्शन दूसरा दिन: 37 करोड़ रुपये
- छावा कलेक्शन तीसरा दिन: 48.5 करोड़ रुपये
- छावा कलेक्शन चौथा दिन: 24 करोड़ रुपये
- छावा कलेक्शन पांचवां दिन: 25.25 करोड़ रुपये
- छावा कलेक्शन छठा दिन: 32 करोड़ रुपये
- छावा कलेक्शन सातवां दिन: 21.5 करोड़ रुपये
- छावा कलेक्शन आठवां दिन: 23 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 242. 25 करोड़ रुपये
‘मेरे हसबैंड की बीवी’का कलेक्शन
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर ये अच्छी कमाई कर सकती है.