Box Office Report: सिनेमाघरों में दो फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एक सनी देओल की एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ और दूसरी अक्षय कुमार की ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’. कमाई के मामले में दोनों ही फिल्में धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रही हैं और अबतक 2025 की कई फिल्मों के लाइफटाइम रिकार्ड्स तोड़ चुकी हैं. हालांकि, इसके बाद भी एक फिल्म फ्लॉप होते नजर आ रही है. आखिर वो कौनसी है, सनी देओल की जाट या अक्षय की केसरी 2? आइए गुरुवार के कलेक्शन से जानते हैं.
केसरी चैप्टर 2 के गुरुवार कलेक्शन
अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ को रिलीज हुए सात दिन पुरे हो चुके हैं और फिल्म ने अबतक महज 46.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही किया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सिर्फ गुरुवार की कमाई पर नजर डालें तो केसरी 2 ने गुरुवार यानी डे 7 को 3.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. जलियांवाला बाग पर आधारित यह एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ, आर. माधवन और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में दिखे हैं.
जाट के गुरुवार कलेक्शन
जाट ने इंडस्ट्री ट्रैकर के मुताबिक, गुरुवार को सिर्फ 1.25 करोड़ रुपए कमाए थे. हालांकि, यह आंकड़े केसरी 2 से बहुत ज्यादा ही कम हैं और अब इन आंकड़ों से यह साफ हो रहा है कि जल्द ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ सकती है. लेकिन यह बात अच्छी है कि इसके बाद भी जाट, सनी देओल की दूसरी ब्लॉकबस्टर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का रिकॉर्ड तोड़कर एक्टर के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. अबतक फिल्म ने 80.75 करोड़ नेट कमा लिए हैं. बता दें कि जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Vs Chhaava: किसने जीता इतिहास, किसने हारा बॉक्स ऑफिस? 7वें दिन ने खोली पोल