22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhaava Final Collection: छावा की ब्लॉकबस्टर कमाई जारी, जाट के आने से लगेगा फुलस्टॉप, इतने करोड़ पर थमेगा तूफान

Chhaava Final Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा को रिलीज हुए 2 महीने से ज्यादा हो चुका है. अब भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इसने सलमान खान की सिकंदर को जबरदस्त टक्कर दी है. लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित पीरियड ड्रामा ने भारत में अब तक 598.8 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 713.40 करोड़ रहा.

Chhaava Final Collection: विक्की कौशल की पीरियड वॉर एक्शन ड्रामा, छावा सिनेमाघरों में अब भी धुआंधार कमाई कर रही है. 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह प्रदर्शन किया. लगभग दो महीने हो चुके हैं, और फिल्म अब भी सिनेमाघरों में अपनी पूरी ताकत लगा चुकी है. आइये जानते हैं इसका लाइफटाइम कलेक्शन कितने तक जाएगा.

इतना रहेगा छावा का लाइफटाइम कलेक्शन

लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित पीरियड ड्रामा ने भारत में अब तक 598.8 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 713.40 करोड़ रहा. छावा ने दुनियाभर में 783 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा है. ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बनी मैडॉक फिल्म्स के निर्माण में बड़े पैमाने पर बनी मूवी निर्माताओं के लिए ऐतिहासिक सफलता साबित हुई. यह फिल्म दुनियाभर में 783 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपने वर्ल्डवाइड थिएटर रन को समाप्त करने के लिए तैयार है.

छावा ने इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

छावा की कमाई में हर दिन के साथ गिरावट देखी जा रही है. इसकी कमाई लाख में सिमट चुकी है. अगर यही हाल रहा तो सनी देओल की जाट के आने के बाद यह सिनेमाघरों से बाहर हो जाएगा. ऐतिहासिक ड्रामा ने भारतीय बाजारों से 680 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिसमें तेलुगु संस्करण की कमाई भी शामिल है. यह फिल्म न केवल हिंदी बाजारों से 500 करोड़ रुपये की नई नेट ग्रॉसर बनकर उभरी, बल्कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पठान, गदर 2, एनिमल और जवान के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया. छावा विक्की कौशल, लक्ष्मण उटेकर और दिनेश विजान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

यह भी पढ़ें- Jaat Advance Booking: सनी देओल नहीं दोहरा पाए गदर 2 वाला जादू, जाट ने की मामूली शुरुआत

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel