Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म छावा तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. पहले वीकेंड में ही फिल्म कमाल करने वाली है. अभी तक इसने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. जल्द ही ये 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी. फिल्म की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. पॉजिटिव रिस्पांस और रिव्यूज का भी फिल्म को फायदा मिला है. फिल्म के सीन्स और डायलॉग दर्शक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब दर्शकों से इतना प्यार मिलने पर विक्की ने रिएक्ट किया है.
विक्की कौशल ने दर्शकों का कहा थैंक्यू
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो फिल्म छावा की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आपके प्यार ने छावा को सचमुच जिंदा कर दिया. आपके हर मैसेज, कॉल और वीडियोज जो आप अपना एक्सपीरियंस बताते हुए शेयर कर रहे, उसे देख रहा हूं. इतना प्यार देने के लिए आपको थैंक्यू. छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा का जश्न मनाने के लिए आप सभी का आभारी हूं. विश्वास आपका साथ हो, तो युद्ध लगे त्योहार. इस पोस्ट पर यूजर्स के साथ-साथ सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं.
यूजर्स बोले- अपने बच्चों को यह फिल्म दिखाएं
आयुष्मान खुराना ने विक्की कौशल के पोस्ट पर फायर इमोजी बनाया. गुनीत मोंगा ने भी फायर वाला इमोजी बनाया. एक मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, आखिरी के 40 मिनट में मैं रोने लगा. एक यूजर ने लिखा, विक्की कौशल ने सही कहा, अपने बच्चों को यह फिल्म दिखाएं, उन्हें हमारे महान लोगों का इतिहास पता होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, आप इसके हकदार हैं. विक्की कौशल शुरू से लेकर अंत तक कितना शक्तिशाली प्रदर्शन है. आपने इसकी गर्जना की. जय छत्रपति संभाजी महाराज. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छी फिल्म है…विक्की सर. रश्मिका मैम. सभी कलाकार अच्छे हैं.
यह भी पढ़ें- Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…