23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Devara Review: सिनेमाघरों में ‘देवरा’ ने मचाया गदर, विलेन भैरा के रोल में छा गए सैफ, दर्शक बोले- यह बाहुबली के…

जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा आज दुनियाभर में रिलीज हो गई है. एक्स पर मूवी देखने के बाद यूजर्स इसपर खूब सारी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म में सैफ विलेन के रोल में नजर आए है.

Devara Review: सुपरहिट फिल्म आरआरआर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. जूनियर एनटीआर ने फिल्म के जरिए इतिहास रच दिया था. अब एनटीआर फिल्म देवरा के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म आज फाइनली रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हाइप है. 2 घंटे, 57 मिनट और 58 सेकंड की ये मूवी है. एक्स पर मूवी देखने के बाद यूजर्स इसपर खूब सारी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

जानें पब्लिक को कैसी लगी देवरा

फिल्म देवरा एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है. एक्स पर फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने रिव्यू में लिखा, अभी-अभी देवरा देखना खत्म किया और मैं दंग रह गया. सीन, एक्शन, प्रदर्शन… सब कुछ बेहतरीन है. जूनियर एनटीआर ने वाकई दमदार प्रदर्शन किया है. यह बाहुबली के बराबर अगली बड़ी दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है. इसे फिर से देखने का बेसब्री से इंतजार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, देवरा एक विस्फोटक, उत्साहवर्धक और शानदार एड्रेनालाईन रश है. डांस और लड़ाई की कोरियोग्राफी प्रेरक है. एन.टी. रामा राव जूनियर आग और करिश्मा लेकर आते हैं.

फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर स्टारर देवरा को लेकर एक यूजर ने रिव्यू में लिखा, अभी-अभी देवरा देखी और यह देखने में बहुत ही शानदार है. शानदार एक्शन सीक्वेंस, दमदार अभिनय और एक महाकाव्य कहानी. सभी सिनेमा प्रेमियों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा, देवरा सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक घटना है. यह वह जगह है जहां एक्शन, ड्रामा और इमोशन एक साथ इस तरह से टकराती हैं कि यह महाकाव्य और अंतरंग दोनों लगती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सैफ अली खान विलेन भैरा के रोल में छा गए.

Also Read- Devara में जान्हवी कपूर को कैसे मिला थंगम का रोल, जूनियर एनटीआर बोले- करण जौहर ने फोन किया…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel