Dharmendra Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 वर्ष की उम्र में भी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दिलचस्प पोस्ट और वीडियो शेयर करते हैं—कभी जिम में वर्कआउट करते हुए, तो कभी अपनी जिंदगी की पुरानी यादों और गहरे जज्बातों को शायरी के जरिए बयां करते हुए. इस बीच बीते दिन रविवार को धर्मेंद्र ने एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दिल छू लेने वाली शायरी सुनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “सबकुछ पाकर भी हासिल ए जिंदगी कुछ भी नहीं, कमबख्त जान क्यों जाती है जाते हुए. पता नहीं कहां ले जाएंगे, कौन ले जाएगा, साथ ले जाएंगे. खैर, यह इंसानी फितरत है कि इकट्ठा करते रहो. अपना ख्याल रखो. लाइफ एंजॉय करो. आप सभी को प्यार.”
अब इस वीडियो पर उनके बच्चों—बॉबी देओल और ईशा देओल ने रेड हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. फैंस ने भी पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स किए, जिनमें से कई ने धर्मेंद्र की शायरी को “दिल से लगने वाली” और “बेहद गहरी” बताया.
बात दें कि धर्मेंद्र इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं, और इसमें धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे.यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है और जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़े: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की तुलसी-मिहिर पहुंचे एकता कपूर के घर, वायरल वीडियो देख फैंस खुश