26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dunki First Review: सबको इमोशनल कर देगी राजकुमार हिरानी की फिल्म, क्रिटिक्स ने दिए 5 स्टार

Dunki First Review Out: शाहरुख खान अभिनीत राजकुमार हिरानी की 'डंकी' साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. कॉमेडी-ड्रामा 'डंकी फ्लाइट्स' के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अवैध आव्रजन प्रवेश से संबंधित एक तकनीक है. अब मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

Dunki First Review Out: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी खास रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी में रिलीज हुई किंग खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और फिर किंग खान ने सितंबर महीने में रिलीज हुई जवान से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1148 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. अब ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान हैट्रिक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित साल की उनकी तीसरी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. बीते दिनों फिल्म के ड्रॉप 5, ओ माही गाने को निर्माताओं ने जारी किया. अब फिल्म का एक रिव्यू वायरल हो गया है.

डंकी का पहला रिव्यू आया सामने

डंकी को रिलीज होने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय है, लेकिन फिल्म का पहला रिव्यू पहले ही आ चुका है. मूवी हब की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, डंकी को फाइव स्टार रेटिंग मिली है. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने ‘मास्टरपीस’ बताया है. खबर है कि शाहरुख खान ने एक अभिनेता के तौर पर खुद को बेहतर प्रदर्शन किया है. ट्वीट से कहानी का भी पता चलता है. इसमें कहा गया है कि फिल्म का पहला भाग शाहरुख खान और उनके दोस्तों की लंदन यात्रा के बारे में है. यह कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती से भरपूर है. फिल्म का दूसरा भाग आश्चर्यचकित करने वाला है. समीक्षा में कहा गया है कि यह फैंस को रुला देगा और प्रचार वीडियो में इसके हिस्सों का खुलासा नहीं किया गया है. डंकी को ‘ऐतिहासिक’ भी कहा गया है. मूवी हब ने बताया कि दो दिन पहले भारतीय वितरकों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग के बाद फिल्म का रिव्यू सामने आया.

डंकी की सक्सेस पर मुकेश छाबड़ा

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा कि डंकी को अगले दस साल तक याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जो हर किसी के दिल को छू जाएगी. डंकी का एक सार्वभौमिक विषय है क्योंकि आप्रवासन एक वैश्विक विषय है. फिल्म में शाहरुख खान ने हार्डी का किरदार निभाया है. हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि शाहरुख और राजू हिरानी हमारे लिए क्या चाहते हैं! बोमन ईरानी, ​​जिन्हें आखिरी बार उंचाई में देखा गया था, शाहरुख खान अभिनीत राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में लंदन स्थित वकील की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है और ‘शाहरुख की हैट्रिक’ बनने जा रही है.’

डंकी के बारे में

डंकी फिल्म में कलाकारों की टोली शामिल है, जिसमें न केवल शाहरुख खान बल्कि तापसी पन्नू, विशेष भूमिका में विक्की कौशल और अनुभवी अभिनेता बोमन ईरानी भी शामिल हैं. यह प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के प्रतिष्ठित बैनर के तहत है. 21 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर में ये रिलीज होगी. फैंस मूवी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

Also Read: Dunki OTT: शाहरुख खान की ‘डंकी’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, फ्री में देख सकेंगे

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी डंकी

शाहरुख खान की डंकी के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. सभी मूवी को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं. हालांकि बीते दिनों खबरें आई थी कि कथित तौर पर मूवी के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा को 230 करोड़ रुपये में बेचे हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म की घोषणा करते हुए, शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्रिय @हिरानी.राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज़ निकले… आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा… असल में मैं तो सेट पर ही रहूंगा! अंततः आपके साथ काम करने को लेकर विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को आप सभी के लिए सिनेमाघरों में #Dunki लेकर आ रहा हूं.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel