23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Emergency: कंगना रनौत के इस को-स्टार को मिल रही जान से मारने की धमकी, बोला- कुछ कंफ्यूजन…

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अगले महीने 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के एक एक्टर को कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है.

Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इमरजेंसी में कंगना के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक नजर आएंगे. मूवी में संजय गाधी के रोल में एक्टर विशाक नायर दिखेंगे. विशाक ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट किया है. पोस्ट के अनुसार, एक्टर को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस बारे में उन्होंने एक लंबा सा पोस्ट लिखा है.

इमरजेंसी के किस एक्टर को मिल रही जान से मारने की धमकी

एक्टर विशाक नायर जो कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में काम कर रहे हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी कुछ दिनों से मिल रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा. एक्टर लिखते हैं, कुछ दिनों से मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही. साथ ही घटिया कमेंट्स भी आ रहे हैं.

विशाक नायर को क्यों मिल रही जान से मारने की धमकी

विशाक नायर ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें इसलिए जान से मारने कि धमकी मिल रही क्योंकि कुछ लोगों को कंफ्यूजन हो गया है कि वो मूवी में जरनैल सिंह भिंडरावाले का रोल प्ले कर रहे हैं.

इमरजेंसी में किसका रोल निभा रहे विशाक नायर

विशाक नायर ने पोस्ट में बताया कि वो संजय गाधी का रोल फिल्म में निभाते दिखेंगे. एक्टर लिखते है, जो लोग गलत इंफॉर्मेशन फैला रहे है, अपने फैक्ट्स चेक कर लें.

कब रिलीज हो रही कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी

फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हुई है. फिल्म पहले 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये अगले महीने 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

इमरजेंसी में कंगना रनौत किसका किरदार प्ले कर रही हैं

कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल निभाती दिखेंगी. वहीं, अनुपम खेर- जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े- अटल बिहारी वाजपेयी, सतीश कौशिक- जगजीवन राम, महिमा चौधरी- पुपुल जयकर, मिलिंद सोमन- सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते दिखेंगे.

Also Read- कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभी कहां हैं ?

Also Read- Emergency Movie Trailer: जिसके हाथ में सत्ता होती है वो कहलाता है शासक, कंगना रनौत की इमरजेंसी है मस्ट वॉच

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel