26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadar 2: अब ऐसा दिखता है ‘गदर’ का ‘जीते’, 22 साल में इतना बदल गया सनी देओल का ऑनस्क्रीन बेटा

अनिल शर्मा की गदर आज फिर से री-रिलीज हो रही है. इस बीच फिल्म के कैरेक्टर्स की चर्चा फिर से सोशल मीडिया पर तेज हो गई. असल जिंदगी में उत्कर्ष शर्मा, फिल्म के डायरेक्टर अनिल के बेटे है.

Gadar 2: 2001 में आई फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के ऑनस्क्रीन बेटे जीते का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. 22 साल बाद रिलीज हो रही गदर 2 में एक बार फिर से उत्कर्ष नजर आएंगे. गदर में मासूम और प्यारे से दिखने वाले एक्टर अब वो बड़े हो गए है. उत्कर्ष काफी स्मार्ट और हैंडसम भी हो गए है. चलिए आपको बताते है उनके बारे में.

सनी देओल का ऑनस्क्रीन बेटा

अनिल शर्मा की गदर आज फिर से री-रिलीज हो रही है. इस बीच फिल्म के कैरेक्टर्स की चर्चा फिर से सोशल मीडिया पर तेज हो गई. असल जिंदगी में उत्कर्ष शर्मा, फिल्म के डायरेक्टर अनिल के बेटे है. मूवी में तारा सिंह और सकीना के बेटे का रोल उत्कर्ष ने काफी अच्छे से निभाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 में वो एक भारतीय सैनिक के किरदार में नजर आएंगे. तारा सिंह सरहद पार करेंगे, लेकिन इस बार सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है एक्टर

उत्कर्ष शर्मा के इंस्टाग्राम पर उनके एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है. वो काफी डैशिंग लगते है. इंस्टा पर 195K फॉलोवर्स हैं और वो खुद 81 लोग को फॉलो करते है. वो सिर्फ तीन भारतीय क्रिकेटरों को फॉलो करते हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली हैं.

उत्कर्ष शर्मा इन फिल्मों में आ चुके है नजर

उत्कर्ष शर्मा ने साल 2018 में फिल्म ‘जीनियस’ के साथ लीड एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की. इसके अलावा वो तुम्हारे हवाले वतन साथियों, प्रपोज, स्टिल लाइफ में नजर आ चुके है. एक्टर ने ‘पर्पज’ और ‘होम’ नाम की दो शॉर्ट फिल्म भी बनाया है. एक्टर की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने उत्कर्ष ने प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखी है.

Also Read: Gadar के दोबारा रिलीज होने पर अमरीश पुरी के पोते ने किया रिएक्ट,बोले-सिनेमाघरों में उनकी दहाड़ती आवाज सुनने…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel