23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadar: काजोल ने गदर में सकीना का रोल रिजेक्ट करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कभी ऑफर….

Gadar: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर एक प्रेम कथा साल 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म को भरपूर प्यार मिला और इसने ब्लॉकबस्टर कमाई की. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. हालांकि ऐसी रूमर्स थी कि सकीना का रोल पहले काजोल को ऑफर हुआ था. हालांकि उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. अब सालों बाद अभिनेत्री ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

Gadar: काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसमें ‘बाजीगर’ में उनकी ब्रेकआउट भूमिका से लेकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी कल्ट क्लासिक्स शामिल है. हालांकि कई सालों से ऐसी रूमर्स फैल रही थी कि एक्ट्रेस को गदर में सकीना का रोल ऑफर किया गया था. हालांकि उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. तब जाकर मेकर्स ने अमीषा पटेल को साइन किया. अभिनेत्री ने इसपर अब जाकर चुप्पी तोड़ी है.

काजोल ने गदर में सकीना का रोल रिजेक्ट करने पर तोड़ी चुप्पी

न्यूज18 राइजिंग भारत समिट में बोलते हुए काजोल ने कहा, “गदर मुझे ऑफर नहीं की गई थी. यह सालों से उड़ रही एक अफवाह थी.” उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में उन्हें कई फिल्में ऑफर की गईं, लेकिन उन्होंने कई किसी कारण से उन्हें रिजेक्ट किया. काजोल ने कहा, “मुझे कई फिल्में ऑफर की गईं. मैं उनका नाम नहीं लूंगी. वे बनी हैं. कुछ हिट रहीं, कुछ नहीं. मुझे लगता है कि आप उस काम का दावा नहीं कर सकते जो आपने किया ही नहीं है.”

अपने करियर को लेकर क्या बोली काजोल

अपने करियर चॉयस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कम काम करने वाली अभिनेत्री हूं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जो लोग हाल ही में आए हैं, उन लोगों ने ज्यादा काम किया होगा. मुझे लगता है कि मेरी फिल्मोग्राफी लगभग 50-55 फिल्मों की है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चूजी हैं या सिर्फ आलसी हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “दोनों… मैंने आलसी रहना चुना है. मैंने धीमी गति से जीवन जीना चुना है. मैंने काम के साथ-साथ अपने जीवन का आनंद लेना चुना है. मुझे लगता है कि काम करना मेरे जीवन का हिस्सा होना चाहिए. मैंने जीवन में संतुलन पा लिया है. मुझे अपनी कॉफी, धीमी सुबह पसंद है.”

यह भी पढ़ें- Box Office Report: जबरदस्त गिरावट के साथ लाखों में सिमटी सिकंदर, 10वें दिन की क

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel