23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Govinda Shot Update: सुबह-सुबह रिवॉल्वर लेकर गोविंदा कहां जा रहे थे ? मैनेजर ने दी यह अपडेट

मंगलवार सुबह को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर, जिसे जानकर फैंस घबरा गए. गोविंदा को घुटने में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने खुलासा किया है कि एक्टर कैसे घायल हुए.

Govinda Shot Update: एक्टर गोविंदा को मुंबई के जुहू स्थित उनके घर में गोली लग गई. ये घटना मंगलवार को सुबह 4:45 बजे के करीब घटी. गोविंदा घर से निकलने से पहले अपनी गन की सफाई कर रहे थे, तभी मिस फायर हुआ और उन्हें घुटने में गोली लग गई. उनके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर आईसीयू में एडमिट है और डॉक्टर्स ने गोली निकाल दी है. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि फिलहाल वो खतरे से बाहर है और घबराने की कोई बात नहीं है.

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने दी यह अपडेट

गोविंदा को गोली लगने की खबर से फैंस काफी परेशान हो गए है. एक्टर के मैनेजर शशि सिन्हा ने एएनआई को बताया कि, ”एक्टर और शिवसेना लीडर गोविंदा कोलकाता जाने के लिए रेडी हो रहे थे. एक्टर ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रखी, तभी वो उनके हाथ से गिर गई और गोली चली और पैर में लग गई. डॉक्टर ने गोली निकाल दी और उनकी कंडीशन ठीक है. अभी वह अस्पताल में है.” बता दें कि उनका इलाज क्रिटिकेयर अस्पताल में किया जा रहा है.

जानें कब होंगे गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि, “यह भगवान की कृपा है कि गोविंदा जी को सिर्फ पैर में चोट लगी.” उन्होंने बताया कि ये कोई गंभीर बात नहीं है. वहीं, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता में है और वो मुंबई आ रही है. एक्टर की बेटी अपने पिता के साथ अस्पताल में मौजूद है. मैनेजर ने बताया कि घाव भरने में एक-दो दिन लगेंगे और उसके बाद ही अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. वहीं, गोविंदा काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब है. इसी साल एक्टर शिवसेना पार्टी में शामिल हुए थे.

Also Read- Govinda Shot: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, ICU में भर्ती

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel