Housefull 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने करियर में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी जैसे लगभग हर जॉनर में सफलता हासिल की है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अब खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार जल्दी ही फोकलोर बेस्ड हॉरर मूवी में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन कोई और नहीं बल्कि ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सिद्धार्थ आनंद करेंगे. ऐसे में अगर आप इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं, तो आइए आज हम आपको इसकी पूरी डटिल बताते हैं.
अक्षय कुमार की हॉरर फिल्म में क्या है खास?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हॉरर फिल्म भारतीय लोककथाओं पर आधारित होगी, जिसमें बाप-बेटी के रिश्ते के इमोशनल पहलुओं को भी दिखाया जाएगा. फिल्म में भरपूर मात्रा में वीएफएक्स (VFX) का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह एक विजुअली स्टनिंग अनुभव बन सकेगा. सूत्रों के अनुसार, अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट महीनों पहले ही दी जा चुकी है, और उन्होंने इस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी दिया है. हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि या फिल्म साइन करने की जानकारी सामने नहीं आई है.
सिद्धार्थ आनंद और अक्षय की जोड़ी—क्या बनेगी नई हिट मशीन?
सिद्धार्थ आनंद, जो कि अब तक एक्शन जॉनर में माहिर रहे हैं, अब हॉरर स्पेस में हाथ आजमाने जा रहे हैं. ऐसे में उनके साथ अक्षय कुमार की जोड़ी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकती है. इससे पहले अक्षय ‘भूल भुलैया’ जैसी साइकोलॉजिकल हॉरर-कॉमेडी में नजर आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
अक्षय कुमार वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार इन दिनों ‘ओएमजी 3’, ‘जंगल’, और मैडडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ पर भी काम कर रहे हैं. वहीं हाल ही में आई ‘केसरी 2’ ने क्रिटिक्स का दिल जीता, भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास न कर पाई हो.
यह भी पढ़े: Housefull 5 में 19 कलाकारों संग काम करने पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक साथ लाना डरावना…