Housefull 5 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी जॉनर के साथ वापस आ गए हैं. जी हां साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म कई मायनों में खास है, क्योंकि इसमें दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के साथ 19 ए-लिस्ट अभिनेताओं का ग्रुप है, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए पहली बार है. आइये जानते हैं कॉमेडी ड्रामा ने दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया.
हाउसफुल 5 ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित, हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 30 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल क्लेक्शन 54 करोड़ हो गया. ओपनिंग डे पर मूवी ने 24 करोड़ के करीब कमाई की. वहीं पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 करोड़ रुपये रहा.
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Housefull 5 Box Office Collection Day 1- 24 करोड़
Housefull 5 Box Office Collection Day 2- 30 करोड़
Housefull 5 Total Collection- 54 करोड़
हाउसफुल 5 के बारे में
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित इस कॉमेडी में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा जैसे कलाकारों की टोली हैं. इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. यह फिल्म एक क्रूज शिप पर हुई हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है.
यह भी पढ़ें- Hina Khan Wedding Video: हिना खान की शादी का हर पल लगा फिल्मी सीन जैसा, देखें ड्रीम वेडिंग की झलक