Housefull 5: तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की दमदार कास्ट और दो-दो क्लाइमेक्स वाले अनोखे कॉन्सेप्ट ने दर्शकों को खूब लुभाया है. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, नाना पाटेकर, फरदीन खान, जॉनी लीवर जैसे कई सितारे शामिल हैं. अब फिल्म की सफलता के बीच निर्देशक ने एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन संग काम करने पर खुलकर बात की है.
अभिषेक बच्चन की कॉमिक टाइमिंग पर क्या बोले डायरेक्टर?
निर्देशक तरुण मनसुखानी ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन की कॉमिक टाइमिंग को लेकर खास बात कही. जब उनसे पूछा गया कि अभिषेक की कॉमेडी टैलेंट को शायद अब तक पूरी तरह से एक्सप्लोर नहीं किया गया, तो उन्होंने कहा, “बिल्कुल. मेरा मतलब है कि यह उनके साथ मेरी दूसरी फिल्म है और साथ ही यह उनकी दूसरी कॉमेडी भी है. इसलिए, मुझे पता है कि जब इस शैली की बात आती है तो वह बेहद प्रतिभाशाली हैं. भले ही दोस्ताना और हाउसफुल पूरी तरह से अलग तरह की कॉमेडी हैं. एक ड्राई ह्यूमर है और एक पूरी तरह से तमाशा और शारीरिक कॉमेडी है. लेकिन वह दोनों में बहुत आसानी से घुलमिल जाते हैं, और मुझे उम्मीद है कि अधिक लोग उन्हें कॉमेडी के लिए साइन करेंगे क्योंकि उनके पास इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग है.”
दर्शकों से मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स
सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. खासतौर पर अभिषेक बच्चन की एक्टिंग और फिल्म के दो क्लाइमेक्स दर्शकों को खासा पसंद आ रहे हैं. क्रिटिक्स भी फिल्म को हल्की-फुल्की एंटरटेनिंग फिल्म बता रहे हैं, जो फुल फैमिली पैकेज है. अब जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, उसे देखकर साफ है कि हाउसफुल 5 जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. अगर वीकडेज में भी इसका ट्रेंड बरकरार रहा, तो यह 2025 की सबसे बड़ी कॉमेडी हिट साबित हो सकती है.