22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Housefull 5 के ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 126 करोड़ और…

Housefull 5: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक 120 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने मूवी की सफलता और लगातार ट्रोलिंग पर जवाब दिया.

Housefull 5: तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित और अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख अभिनीत हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला है. यही वजह है कि इसने अब तक 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. कॉमेडी एंटरटेनर की सफलता और लगातार ट्रोलिंग पर डायरेक्टर ने रिएक्ट किया है.

हाउसफुल 5 को बेवजह ट्रोल करने पर क्या बोले डायरेक्टर

तरुण मनसुखानी फिल्म को ट्रोल करने वाले लोगों पर रिएक्ट करते हुए डीएनए से बात की. उन्होंने कहा, “आपको फिल्म में कुछ पसंद आएगा, आपके फॉलोअर्स चाहिए, जो आपको कहना है, वो आप कह लोगे. मैं आपको रोक नहीं सकता. आपका कैमरा है, आपको जो कहना है कह लीजिए, बाकी दर्शकों ने बोल दिया है उन्हें क्या पसंद आया है. उन्होंने ओपनिंग डे से ही मूवी को इतना प्यार दिया है. ट्रोलकर्स आप बोलते रहिए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.”

हाउसफुल 5 के बॉक्स ऑफिस सफलता पर क्या बोले तरुण मनसुखानी

निर्देशक ने हाउसफुल 5 के भारत में 120 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद कहा, “12 जून तक, हमने भारत में 126 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है… दर्शक मूवी को देख रहे है और मैं बस उस शक्ति और दर्शकों को धन्यवाद कहना चाहूंगा, जिन्होंने नकारात्मकता को मीलों दूर से हराया.”

हाउसफुल 5 के बारे में

हाउसफुल 5 में कई जाने माने कलाकारों की टोली है. जिसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, निकितिन धीर, चित्रांगदा सिंह जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और सोनम बाजवा शामिल है.

यह भी पढ़ें- Anupama: अनुपमा को मुश्किलों से बचाने आएगा अनुज कपाड़िया ? फिर से भर देगा उसकी जिंदगी में प्यार, सामने आया ये VIDEO

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel