Housefull 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाउसफुल 5 के साथ वापस आ रहे हैं और इस बार यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोस्ट अवेटेड मूवी 225 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है, जो इसे भारत में बनी अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनाती है. इसके एडवांस बुकिंग शुरू हो गए हैं. आइये जानते हैं इसने अब कितने टिकट बेचे हैं.
हाउसफुल 5 की कितनी रही एडवांस बुकिंग
एक विदेशी क्रूज पर सेट की गई कॉमेडी-सस्पेंस फिल्म ने 3 जून को सुबह 11 बजे तक भारत की टॉप मल्टीप्लेक्स चेन, पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में 15,000 टिकट बेचे हैं. अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है. ब्लॉक सीटों के साथ मूवी ने अब तक 4.8 करोड़ की कमाई कर ली है. आंध्र प्रदेश, बिहार, असम, छत्तीसगढ़ जैसे शहरों में धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं. हाउसफुल 5 विदेशों में अच्छी कमाई कर रही है, प्री-सेल्स के अनुसार ओपनिंग वीकेंड पर इसने 5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. यह अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी विदेशी ओपनर हो सकती है.
हाउसफुल 5 के बारे में
हाउसफुल 5, तरुण मनसुखानी की ओर से सह-लिखित और निर्देशित है और प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान की ओर से निर्मित है. कॉमेडी ड्रामा में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे शानदार कलाकारों की टोली है, जो दर्शकों एंटरटेनमेंट के रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएंगे.
यह भी पढ़ें- No Entry 2: दिलजीत दोसांझ के अचानक फिल्म छोड़ने पर अनीज बज्मी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी सफाई नहीं…