Housefull 5: हाउसफुल 5 ने भारत में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, डिनो मोरिया जैसे कई स्टार्स हैं. ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी ने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया और सिनेमाघरों में छाई हुई है. डबल क्लाइमेक्स वाली कहानी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म दुनियाभर में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बीच फिल्म का हिस्सा बनने पर डिनो ने रिएक्ट किया है.
हाफसफुल 5 का हिस्सा बनने पर क्या बोले डिनो मोरिया?
हीरोज फिल्म में सनी देओल के को-स्टार रहे डिनो मोरिया हाफसफुल 5 में नजर आए हैं. एक्टर ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने का मौका मिलना बेहद खास अनुभव रहा. फिल्मफेयर से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि “मैं फिल्म में कोई बहुत ज्यादा मजाकिया चीज नहीं कर रहा हूं. बल्कि मैं एक समझदार, चालाक इंसान का रोल निभा रहा हूं जिसके पास थोड़े शातिर प्लान हैं. लेकिन इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का मकसद सिर्फ मस्ती का हिस्सा बनना था. ब्लॉकबस्टर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला जानते हैं कि किसी भी पार्ट को कैसे भव्य बनाना है ताकि यह चलता रहे.”
हाफसफुल 5 की स्टार कास्ट
हाफसफुल 5 एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर, आकाशदीप साबिर हैं. टोटल फिल्म में 19 स्टार्स हैं.
यह भी पढ़ें– Laughter Chefs Season 2: फिनाले एपिसोड से पहले इस स्टार की होगी एंट्री, मेकर्स लगाएंगे शो में नया तड़का