24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलियाना डिक्रूज ने बेबी बॉय को दिया जन्म, शेयर की पहली तसवीर, जानें क्या रखा नाम और उसका यूनिक मतलब

इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर बच्चे की तसवीर शेयर की है, जिसमें वो बेहद क्यूट और प्यारा लग रहा है. तसवीर में बेबी सोते हुए दिख रहा है. हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहा है.

Ileana D’Cruz Baby Photo: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने 18 अप्रैल को एक खुशखबरी देकर चौंका दिया था. इलियाना ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो मां बनने वाली है. उसके बाद से एक्ट्रेस लगातार बेबी बंप की तसवीरें फैंस के संग शेयर कर रही थी. अब लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. वह शनिवार को एक बेटे की मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने बच्चे की पहली तसवीर भी साझा की है. फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.

इलियाना डिक्रूज ने बनी मां

इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर बच्चे की तसवीर शेयर की है, जिसमें वो बेहद क्यूट और प्यारा लग रहा है. तसवीर में बेबी सोते हुए दिख रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं. दिल पूरी तरह से भरा हुआ हैं. इसके साथ उन्होंने अपने बेटे का नाम रिवील कर दिया है. इलियाना ने बेबी का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. फैंस इस समय इलियाना को शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनका ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानें बेबी के नाम का मतलब

बम्प.कॉम के अनुसार, कोआ का मतलब ‘योद्धा’ या ‘बहादुर’ होता है. इलियाना को कई सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. अथिया शेट्टी ने दिल वाला इमोजी बनाया. नरगिस फाखरी ने लिखा, “लियो बॉय.” अर्जुन कपूर ने कई दिल और ताली वाले इमोजी बनाए. सोफी चौधरी ने कमेंट में लिखा, “ओएमजी बधाई हो इलियाना! आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं. भगवान आपके छोटे लड़के को आशीर्वाद दें.” इसके अलावा उनके पोस्ट पर कई अन्य सेलेब्स ने भी उन्हें बाधई दी.

Also Read: Naagin 7: अगली नागिन बनेंगी प्रियंका चाहर चौधरी, इस हैंडसम हंक के साथ करेंगी रोमांस, ‘सई’ का कटा पत्ता!

मिस्ट्री मैन का चेहरा एक्ट्रेस ने दिखाया था

पिछले महीने इलियाना डिक्रूज ने अपने डेट नाइट की तसवीरें शेयर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करके अपने मिस्ट्री मैन के बारे में बताया था. लंबे समय तक अपने प्रशंसकों को उत्साहित रखने के बाद, इलियाना ने आखिरकार अपने जीवन के प्यार का खुलासा किया था. मिस्ट्री मैन के साथ अपनी डेट की रात की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया था. इलियाना ने तस्वीरों को लाल दिल के साथ कैप्शन दिया था, “डेट नाइट.” इससे पहले खबर आई थी कि इलियाना, कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं. डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उन्हें 2022 में मालदीव में कैटरीना, विक्की कौशल, सेबेस्टियन और अन्य लोगों के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया.

Also Read: Gadar 2 Vs OMG 2: सनी देओल या अक्षय कुमार, किसे मिली तगड़ी फीस? जानें एडवांस बुकिंग में कौन हुआ आगे

इलियाना डिक्रूज की फिल्में

18 अप्रैल को, इलियाना डिक्रूज ने एक दिल छू लेने वाली ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर पोस्ट की थी. तसवीर में एक पेंडेंट था जिस पर ‘मां’ शब्द लिखा हुआ था, जिससे फैंस को पता चल गया था कि वो मां बनने वाली है. बता दें कि एक्ट्रेस शादीशुदा नहीं है. वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘द बिग बुल’ और फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आई थीं. इलियाना को ‘बर्फी!’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘रुस्तम’ और ‘हैप्पी एंडिंग’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. उनका आने वाला प्रोजेक्ट रणदीप हुडा के साथ ‘अनफेयर एंड लवली’ है.

Also Read: Friendship Day पर इन 5 वेब सीरीज को देखकर आ जाएगी आपको अपने दोस्त की याद, यहां देखें लिस्ट

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel