Pawandeep Rajan Health Update: इंडियन आइडल 12 के विजेता और मशहूर सिंगर पवनदीप राजन इस वक्त मुश्किलों से जूझ रहे हैं. सिंगर का बीते दिन सोमवार की सुबह 3:40 बजे दर्दनाक कार एक्सीडेंट हो गया है. तड़के अहमदाबाद में हुए इस हादसे में पवनदीप को शरीर के कई अंगों में गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका इलाज सेक्टर-62 स्थित नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है. सिंगर को लेकर पिछले दिन खबर आई कि उन्हें ICU में भर्ती किया गया है. हालांकि, अब उनकी हालत कैसी है, इसपर उनकी करीबी दोस्त और इंडियन आइडल की दूसरी रनर-अप सायली कांबले ने एक बड़ी अपडेट साझा की है.
सायली कांबले ने की पवनदीप के परिवार से बात
पवनदीप और सायली कांबले की ‘इंडियन आइडल 12’ में काफी अच्छी दोस्ती रही थी. दोनों को सेट पर अच्छा बॉन्ड शेयर देखा गया था. अब सायली ने जूम से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने पवनदीप के परिवार से बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें सिंगर की हेल्थ से जुड़ी ज्यादा अपडेट देने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने उनके परिवार के सदस्यों से बात की है. मुझे इस बारे में अधिक जानकारी साझा करने की अनुमति नहीं है. मैं बस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.” मालूम हो कि पवनदीप का एक्सीडेंट उनके ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से हुई थी.
कौन हैं पवनदीप राजन?
पवनदीप राजन को असली फेम ‘इंडियन आइडल 12’ का विजेता बनने के बाद मिली थी. हालांकि, संगीत उनके रगों में हैं. उनके माता-पिता और बहन भी एक मशहूर लोक संगीत कलाकर हैं. वहीं, पवनदीप भी बचपन में तबला वादन में अपनी प्रतिभा दिखाकर पुरस्कार जीत चुके हैं. उन्होंने अबतक भारत के 14 राज्यों और दुनिया के 13 देशों में लगभग 1200 लाइव शोज किए हैं, जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी रकम मिली है. नेट वर्थ की बात करें, तो पवनदीप राजन की कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ (1 मिलियन से 2 मिलियन डॉलर) के बीच है.