24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024: केकेआर की जीत के बाद शाहरुख खान ने गौरी को किया KISS, बेटी सुहाना के छलके आंसू, VIDEO

केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया और आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया. जीत के बाद किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान को किस करते दिखे. उन्होंने मैदान पर गौतम गंभीर का माथा भी चूमा.

IPL 2024: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर चर्चा में है. किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. 10 साल के बाद केकेआर ने ट्राफी अपने नाम की. फाइनल मैच देखने के लिए एक्टर अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान, बेटे आर्यन खान और अबराम खान के साथ पहुंचे थे. जीत के बाद एक्टर जश्न मनाते दिखे. वहीं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुहाना काफी भावुक दिखी.


शाहरुख खान ने गौरी खान को किया किस
कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. जैसे ही केकेआर ने ट्राफी जीती, किंग खान अपनी खुशी रोक नहीं पाए. वो अपनी पत्नी गौरी खान को गले लगाते दिखे और माथे पर किस करते नजर आए. एक्टर मैदान पर जाकर गौतम गंभीर का माथा चूमते दिखे. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

IPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को ऐसे दी बधाई


सुहाना खान के छलके आंसू
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुहाना खान काफी भावुक दिख रही है. उनकी आंखों में खुशी के आंसू है और वो अपने पिता से पूछती है, क्या आप हैप्पी है. इसपर एक्टर सिर हिलाकर जवाब देते है और फिर अपनी बेटी को गले लगा लेते है. सुहाना कहती है, “मैं बहुत खुश हूं!” उसके बाद अबराम और आर्यन खान भी आ जाते हैं. ये इमोशनल वीडियो देखकर आपके आंखों में भी खुशी के आंसू आ जाएंगे. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम को बधाई दी. बता दें कि इससे पहले दो बार केकेआर आईपीएल का चैंपियन बना है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel