Sunny Deol Video: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में उतरी है, गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई, जहां कई जाने-माने सितारे पहुंचे. इस इवेंट में बिग बॉस फेम एक्टर शालीन भनोट भी शामिल हुए. उन्होंने प्रीमियर के दौरान सनी देओल से बातचीत की, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सनी ओर शालीन बात करते दिखते हैं. शालीन गदर 2 एक्टर से कहते हैं, इतनी उम्र होने के बाद भी…कितनी एनर्जी है आप में…लव इट. इसपर सनी ने जवाब देते हुए कहा ‘मैं बूढ़ा नहीं हूं.’ इसके बाद शालीन उनसे कहते हैं कि किस इरादे से उन्होंने ये बातें कही. हालांकि एक्टर इस बात पर नाराज नहीं दिखे. वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं.
सनी देओल की फिल्म जाट को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है. फिल्म ने तीन दिन में 26.50 करोड़ रुपये बटोर लिए. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और बढ़ेगी. कहा जा रहा है कि रविवार का फिल्म को फायदा मिलेगा और यह अच्छा कलेक्शन करेगी. दूसरी तरफ जाट के रिलीज के साथ ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बैंड बज गया और इसकी कमाई लाखों में अब सिमट गई.