Jaat Advance Booking: सनी देओल ‘गदर 2’ की अपार सफलता के दो साल बाद ‘जाट’ फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने को तैयार हैं. इस एक्शन-थ्रिलर को रिलीज होने में अब सिर्फ एक ही दिन रह गया है. यह फिल्म कल 10 अप्रैल को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है. आमतौर पर अब किसी भी फिल्म की प्री-सेल्स बुकिंग 5-7 दिन पहले शुरू हो जाती है, लेकिन ‘जाट’ के मेकर्स ने देरी कर दी है, जिसका खामयाजा ओपनिंग डे कलेक्शन पर पड़ने वाला है. फिल्म के बुधवार सुबह तक के एडवांस बुकिंग कलेक्शन सामने आ गए हैं, जिसे देखकर एक बात तो साफ है कि पहले दिन फिल्म शानदार ओपनिंग नहीं कर सकती है.
‘जाट’ एडवांस बुकिंग कलेक्शन
‘जाट’ की एडवांस बुकिंग मंगलवार, 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट की एडवांस बुकिंग बुधवार सुबह तक 8213 शोज के लिए कुल 36, 893 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले 62.72 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने करीब 2.69 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, पुरे दिन की कमाई के बाद इन आंकड़ों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि जाट के सबसे ज्यादा टिकट्स मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और गुजरात जैसे राज्य में बिक रहे हैं.
जाट के बारे में…
जाट फिल्म से सनी देओल साउथ डेब्यू भी करने जा रहे हैं. गोपीचंद मलिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को मैथ्री मूवीज के बैनर तले तैयार किया जा रहा है. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है. एक तरफ जहां सनी देओल लीड में हैं. तो वहीं, रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि, साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा लीड स्ट्रेस हैं. फिल्म की अन्य कास्ट की बात करें तो इसमें विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी हैं.