22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat Advance Booking: सनी देओल नहीं दोहरा पाए गदर 2 वाला जादू, जाट ने की मामूली शुरुआत

Jaat Advance Booking: सनी देओल की अपकमिंग एक्शन ड्रामा जाट 10 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है. इसमें रणदीप हुड्डा विलेन की भूनिका निभाएंगे. मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग काउंटर शुरू कर दी है. आइये जानते हैं इसने अब तक कितने टिकट बेचे हैं.

Jaat Advance Booking: सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मोस्ट अवेटेड मूवी में कैसंड्रा और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. एक्शन ड्रामा का पहला रिव्यू भी सामने आया, जिसमें इसे फुल पैसा वसूल बताया गया. रिलीज से पहले, निर्माताओं ने एक्शन फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. जाट ने प्री-सेल ओपनिंग पर अच्छी टिकटिंग मूवमेंट दिखाई है. आइये जानते हैं इसने अब तक कितने टिकट बेचे हैं.

एडवांस बुकिंग में जाट ने कैसा किया परफॉर्म

जाट ने 8 अप्रैल से अपनी प्री-सेल जर्नी शुरू कर दी है. एडवांस बुकिंग के पहले दिन, सनी देओल अभिनीत इस फिल्म ने भारत भर में पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस सहित टॉप नेशनल चेन में अच्छी टिकट बिक्री देखी है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने टिकट बिक्री के जरिए 12.79 लाख रुपये जमा करने में कामयाबी हासिल की है, जो कि Sacnilk के अनुसार हिंदी 2D फ़ॉर्मेट में 1,544 शो में 10,965 टिकट बेचे गए हैं. हालांकि, ब्लॉक बुकिंग को ध्यान में रखते हुए कुल मिलाकर अभी तक 48.04 लाख रुपये की कमाई हो गई है.

जाट को इस फिल्म से मिलेगी टक्कर

जाट के लिए निराशाजनक एडवांस बुकिंग नंबर्स काफी चिंताजनक है. तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ भी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरेगी. इस मूवी ने पहले ही ब्लॉक बुकिंग सहित 13.70 करोड़ रुपये की टिकटें बेच दी हैं. ब्लॉक सीटों के बिना भी, गुड बैड अग्ली ने 12.33 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो जाट की संख्या से काफी ज्यादा है. यह क्लैश नॉर्थ वर्सेज साउथ के बीच एक क्लासिक मुकाबला बनता जा रहा है, लेकिन शुरुआती बढ़त स्पष्ट रूप से अजित कुमार के पक्ष में है.

जाट के बारे में

गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित जाट को खास तौर पर उनके कट्टर फैंस से काफी अच्छा रिसपांस मिला है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को भी बढ़िया रिसपांस मिला है. सिनेप्रेमी सनी देओल को जाट के रूप में रणदीप हुड्डा के खलनायक किरदार रणतुंगा से भिड़ते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं. जाट के साथ सनी देओल दो साल बाद थिएटर में वापसी कर रहे हैं. मशहूर अभिनेता ने आखिरी बार 2023 में गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़ में काम किया था.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: दुनिया भर में सिकंदर फ्लॉप हुई या हिट, नहीं तोड़ पाई एम्पुरान का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel