Jaat Box Office Collection Day 1: गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित जाट से सनी देओल ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जाट ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. फिल्म को लेकर यूजर्स ने तगड़े रिव्यूज एक्स पर दिए. रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन भी फिल्म का हिस्सा हैं. जाट के साथ बॉक्स ऑफिस पर अजित कुमार की तमिल एक्शन थ्रिलर गुड बैड अग्ली और गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी पीरियड एक्शन ड्रामा अकाल भी रिलीज हुई है. दूसरी तरफ सलमान खान की फिल्म सिकंदर से भी इसका कड़ा मुकाबला है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई करेगी.
जाट ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी?
फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा, रणातुंगा का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में सनी के साथ रणदीप का क्लैश देखने को मिल रहा. जाट 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. sacnilk के मुताबिक फिल्म पहले दिन 9.50 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. हालांकि ये अर्ली आंकड़े हैं और इसमें बदलाव आ सकता है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 6- 8 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है. फिलहाल फाइनल आंकडे का इंतजार है.
सिकंदर ने अबतक कितने करोड़ कमा डाले
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इसने फिल्म ट्रेड ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, 107.10 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर ली है. 11वें दिन मूवी ने 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म करीब 2 घंटे 20 मिनट की है. फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है और इसमें काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर भी हैं.
यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL