22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat Box Office Collection: सनी देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर 2 के बाद 400 या 500 करोड़…

Jaat Box Office Collection: गदर 2 के एक्टर सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. उनकी फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जिसमें जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स देखने को मिल रहे हैं. अब एक्टर ने बताया कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस ब्रैकेट में रहेगी. क्या यह 200 करोड़, 400 या 500 करोड़ की कमाई करेगी.

Jaat Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म जाट की रिलीज के लिए तैयार है. एक्शन मूवी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें रणदीप हुड्डा विलेन की रोल में नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसमें सनी पाजी धुआंधार एक्शन करते दिखाई दिए. उनका एक डायलॉग काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसमें वह कहते हैं, “ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा उत्तर देख चुका है.” अब सनी देओल ने बताया कि उनकी फिल्म कितनी कमाई कर सकती है.

200 से लेकर 500 करोड़ तक, कितनी कमाई कर सकती है जाट

सनी देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस सफलता पर भी बात की. उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि मूवी किस ब्रैकेट में कमाई करेगी. क्या यह 200 करोड़ होगा, या 400 या 500 करोड़. इसपर गदर 2 एक्टर ने कहा, ”अगर सच कहूं तो मुझे ब्रैकेट कभी समझ में आया ही नहीं. मेरी फिल्म गदर जब रिलीज होने वाली थी, तब नहीं पता था कि यह कितना कमाएगी. बस भरोसा था कि जो गदर के लवर्स हैं, वह मूवी देखने जरूर आएंगे. नंबर का रियल में मुझे कोई अंदाजा नहीं था. मैं आंकड़े देख रहा था, जो हर दिन बदल रहे थे. एक एजेंसी है, जो नंबर्स बताती है. वह मेरी फिल्म के बारे में कभी नहीं कुछ कहती.”

सनी देओल ने बताया कैसे पता चलता है फिल्म करेगी अच्छी कमाई

एक्टर ने आगे कहा, पहले से बॉक्स ऑफिस नंबर्स जानने में एक डर सा लगा रहता है. मेरा कहना है कि जब आप प्रमोशन के दौरान बाहर जाते हैं, तो आपको लोगों के साथ इंटरेक्शन के वक्त पता चलता है कि मूवी का कैसे रिसपांस आने वाला है. जब वह आपके काम की तारीफ कर रहे हैं, तो कॉन्फिडेंस आने लग जाती है. जाट के ट्रेलर के वक्त भी यही हुआ, लेकिन जब तक मूवी रिलीज नहीं होती, डर तो लगा रहता है.

यह भी पढ़ें- Manisha Rani Net Worth: यूट्यूब से कितना कमाती हैं बिहार की मनीषा रानी, मुंबई में लिया करोड़ों का फ्लैट, जानें नेटवर्थ

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel