Jaat Worldwide Collection Day 19: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में पहली बार रणदीप हुड्डा और सनी पाजी का दमदार फेस ऑफ देखने को मिला है. इनके अलावा ‘छावा’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोहा मनवाने वाले एक्टर विनीत कुमार सिंह दूसरे खलनायक के रोल में हैं. अबतक नेट कलेक्शन के मामले में जाट ने 20 दिनों में 115.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने अब एक बड़ा रिकॉर्ड माइलस्टोन हासिल किया है. दरअसल, जाट सनी देओल की दूसरी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और इस तरह फिल्म ने ‘गदर’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए बताते हैं अबतक का कलेक्शन.
जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘जाट’ के 19वें दिन 115.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, ग्रॉस कलेक्शन 101.10 करोड़ रुपए का हुआ है. इस तरह फिल्म सनी देओल की ‘गदर- एक प्रेम कथा’ को पछाड़कर उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. बता दें गदर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 691.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जिसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में थीं. इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिला था.
जाट के बारे में…
साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित ‘जाट’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के एक गांव में हुए सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच की लड़ाई पर केंद्रित है.
सनी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जाट के बाद निर्देशक नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भगवान हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में रणबीर कपूर और साई पल्लवी हैं. इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ और प्रीति जिंटा के साथ लाहौर 1947 में दिखेंगे. यही नहीं वह ‘जाट’ के सीक्वल में भी होंगे.