23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाट बॉक्स ऑफिस किंग सनी देओल की ये 10 फिल्में कभी बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी, लिस्ट में नाम देखकर लगेगा झटका

जाट एक्टर सनी देओल करीब-करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उनकी कई ऐसी मूवीज भी है, जो अनाउंस तो हुई, लेकिन बन ना पाई. इन मूवीज की लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में है, आपको यहां बताते हैं.

गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के दो साल बाद सनी देओल ने जाट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में सनी शानदार अंदाज में दिखे. विलने बने रणदीप हुड्डा के छक्के सनी ने छुड़ा दिए. मूवी ने सलमान खान की सिकंदर का बॉ्कस ऑफिस पर हाल बेहाल कर दिया. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो गए है और 15वें दिन का आंकड़ा भी आ गया है. अब तक मूवी ने 79.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा होगा. इस बीच आपको सनी की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो कभी रिलीज नहीं हो पाए.

द मैन

फिल्म द मैन में वह एक्टर के अलावा इसके डायरेक्टर भी थे. मूवी में उनके अपोजिट शिल्पा शेट्टी थी. हालांकि ये फिल्म नहीं बनी सकी.

खोटा सिक्का (1993)

खोटा सिक्का का निर्देशन गुड्डू धनोआ, राजू कोठारी और ललित कपूर के साथ मिलकर करने वाले थे. लेकिन किसी वजह से ये मूवी बन ना सकी और डिब्बा बंद हो गई.

आलमगीर (1995)

फिल्म आलमगीर में सनी देओल रवीना टंडन के साथ काम करने वाले थे, लेकिन ये फिल्म डिब्बा बंद हो गई और ठंड़े बस्ते में चली गई. इस फिल्म का निर्देशन मेहुल कुमार करने वाले थे.

चुनौती (1999)

फिल्म चुनौती में सनी देओल के साथ-साथ रेखा, अरशद वारसी, शक्ति कपूर, मुकेश ऋषि और असरानी काम करने वाले थे. के.सी. बोकाड़िया की ये फिल्म बन नहीं पाई.

शीशा (2001)

फिल्म शीशा में सनी देओल लीड रोल में थे और सोनू सूद और नेहा धूपिया भी इसका हिस्सा थी. हालांकि फिल्म बन ना पाई और ये प्रोजेक्ट बंद हो गया.

इश्क मुश्क (1998)

फिल्म इश्क मुश्क में सनी देओल के साथ डिम्पल कपाड़िया, सोनाली बेंद्रे, बॉबी देओल काम करने वाले थे. हालांकि फिल्म अनाउंस तो हुई, लेकिन बन ना पाई.

तीरंदाज (1993)

फिल्म तीरंदाज में सनी देओल के साथ श्रीदेवी काम करने वाली थी. फिल्म इंग्लिश फिल्म ‘रॉबिन हुड : मेन इन टाइट’ का रीमेक थी, लेकिन ये फिल्म बन नहीं पाई.

बे-नकाब (1988)

सनी देओल की फिल्म बे-नकाब में संजय दत्त, संगीता बिजलानी, मंदाकिनी साथ में काम करने वाले थे, लेकिन ये प्रोजेक्ट फेल हो गया.

यश चोपड़ा की बड़े बजट की फिल्म

यश चोपड़ा की बड़े बजट की फिल्म में सनी देओल मुख्य किरदार में थे. मूवी में दिलीप कुमार और अनिल कपूर भी थे, लेकिन ये फिल्म किसी वजह से बन नहीं पाई.

इंडियन (1997)

फिल्म इंडियन में सनी देओल की जोड़ी ऐश्वर्या राय के साथ बनने वाली थी, लेकिन ये बन नहीं पाई. सनी ये टाइट अपने पास रख ली और इसी नाम से साल 2001 में दूसरी फिल्म बनाई.

यहां पढ़ें- Jab We Met से बॉबी देओल को बाहर निकालने पर सालों बाद इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 5 साल तक मैंने…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel