22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat की सफलता पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- डर लगा रहता है कि…

Jaat: साल 2023 में गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब सनी देओल 10 अप्रैल 2025 को फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म जाट रिलीज हो रही है. जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ मसाला एंटरटेनर कहानी है. इसमें रणदीप हुड्डा विलेन के रूप में दिखाई दे रहे हैं. उनके आतंक से गांव वाले परेशान है. अब सनी देओल ने जाट की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

Jaat: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हाल ही में एक्शन ड्रामा का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसमें रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका निभाते दिखाई दिए. वहीं सनी ने जबरदस्त एक्शन किया. उन्होंने पंखा उठाकर दुश्मनों संग लड़ाई की. थमन एस की ओर से रचित फिल्म में में विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार भी हैं. अब सनी देओल ने फिल्म की सफलता पर बात की है.

जाट की सफलता पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

सनी देओल ने कोमल नाहटा संग इंटरव्यू में फिल्म जाट की सफलता पर बात की. उन्होंने कहा कि ट्रेलर रिलीज के वक्त जब लोगों से मिला तो फील हुआ कि सब सही है, लेकिन जब तक यह आ नहीं जाती, डर तो लगा रहता है. उन्होंने आगे कहा, ”फिल्म में इमोशनल है, इट्स ब्यूटीफुल और जो हमारी ऑडियंस हैं, उन्हें जरूर पसंद आएगी. हमारे सभी कैरेक्टर ने बहुत मेहनत और अच्छा काम किया है.”

जाट के ट्रेलर में क्या था खास

करीब तीन मिनट लंबे जाट के ट्रेलर की शुरुआत क्राइम से होती है, जिसमें रणदीप हुड्डा का किरदार रावण की पूजा करता है. बैकग्राउंड में एक आवाज आती है, ‘ये राणा तुंगा की लंका है, यहां रास्ते किलोमीटर में नहीं, सड़क पर मौजूद लाशों से गिने जाते हैं.’अगले फ्रेम में सनी देओल का परिचय होता है, जो गुंडों को उनके दुर्व्यवहार के लिए सबक सिखाते हैं. सनी देओल (जो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं) खुद को एक निडर जाट के रूप में पेश करते हैं, जो राणा की क्रूरता को ठीक करने के मिशन पर है. वह रणदीप हुड्डा के किरदार को धमकाते हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है, “मैं तुझे और तेरे लंका को यही फूंक दूंगा.” वीडियो एक जबरदस्त पंचलाइन के साथ खत्म होता है. जिसमें सनी कहते हैं, “ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा.”

यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection: सनी देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर 2 के बाद 400 या 500 करोड़…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel