Jaat Worldwide Box Office Collection: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ बहुत जल्द ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का लाइफटाइम कलेक्शन पार करने वाली है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 57.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और वर्ल्डवाइड इसने 6 दिनों में महज 71.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब सातवें दिन फिल्म ने दुनियाभर में कितनी कमाई की है, आइए जानते हैं.
जाट ने सातवें दिन वर्ल्डवाइड कमाए कितने?
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, जाट ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 8.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जिसके बाद ‘जाट’ वर्ल्डवाइड 76 करोड़ रुपए हो गई है.
जाट के बारे में…
सनी देओल की जाट एक एक्शन ड्रामा है, जिसे मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. वहीं, फिल्म के निर्देशन की कमान साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने संभाली है. जबकि, सनी देओल के साथ इसमें रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.
सनी देओल की अपकमिंग मूवीज
सनी देओल ‘जाट’ के बाद वरुण धवन संग ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे. लाहौर 1947 में सालों बाद सनी पाजी की प्रीति जिंटा के साथ जोड़ी जमते दिखेगी. इसके अलावा एक्टर नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान के किरदार में होंगे. इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और साई पल्लवी राम-सीता के लीड रोल में हैं.