Jaat Worldwide Collection Day 15: सनी देओल की फिल्म जाट इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. गदर 2 की सफलता के बाद इस एक्शन से भरपूर फिल्म ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. हालांकि भारत में फिल्म अभी 100 करोड़ क्लब में नहीं पहुंच पाई है, लेकिन ओवरसीज यानी विदेशों में इसका जलवा देखने लायक है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं. पुष्पा 2 के मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है और इसे सिर्फ हिंदी में रिलीज किया गया. इसके बावजूद फिल्म ने अपना बजट आराम से निकाल लिया है और अब यह तेजी से एक और बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है. 15वें दिन दुनियाभर में मूवी ने कितनी कमाई की, यहां जानिए.
जाट ने 15वें दिन दुनियाभर में कितनी कमाई की
फिल्म जाट ने रिलीज के 15 दिनों में विदेशों में अच्छी खासी कमाई की है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ज्यादा इसे कनाडा, यूएई और अमेरिका में पसंद किया जा रहा है. वहां के दर्शकों को सनी देओल का पुराना एक्शन वाला अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है. Sacnilk के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म ने करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं. इस तरह जाट ने दुनियाभर में अबतक 107 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
सिकंदर ने वर्ल्डवाइड में कितने करोड़ रुपये बटोरे
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी. भले ह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन दुनियाभर में इसने 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में सिकंदर तक पहुंचने में जाट को 96 करोड़ रुपये और चाहिए. सिकंदर में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी नजर आए हैं.