शाहरुख खान के चाहने वाले देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है. दूसरे देशों में किंग खान की मूवीज काफी पॉपुलर है. शाहरुख के चाहने वालों में जापानी लोग भी शामिल है और इसका एक सबूत सामने आया है. एक जापानी लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो किंग खान की मिमिक्री करता दिख रहा है. वीडियो में वह शख्स एक्टर की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का डायलॉग बोलते दिख रहा है. उसके डायलॉग बोलने का अंदाज शाहरुख खान जैसा ही है और उसका आवाज भी काफी हद तक एक्टर से मिल रही है. वह लड़का किंग खान जैसे एक्सप्रेशन देने की कोशिश करता दिख रहा. वीडियो पर यूजर्स खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, यह एक क्लासिक है. एक यूजर ने लिखा, एक नंबर. एक यूजर ने लिखा, कोई किंग खान को वीडियो भेज दो. वहीं. किंग खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अगली बार फिल्म किंग में दिखेंगे, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान काम कर रही है. मूवी में एक्टर अभय वर्मा भी नजर आएंगे.
लेटेस्ट वीडियो
विदेशी लड़के ने शाहरुख खान की निकाली नकल, एक्सप्रेशन देख यूजर्स बोले- कोई किंग खान को वीडियो भेज दो

एक जापानी लड़के का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह लड़का शाहरुख खान की मिमिक्री करता दिख रहा है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं.
By Divya Keshri
By Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए