22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर फरहान-जोया ड्रग्स लेते तो क्या करते जावेद अख्तर? गीतकार ने दिया ये जवाब

Javed Akhtar : भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने गानों के साथ- साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते है. इन दिनों बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जांच पड़ताल में लगी हुई है. इस बीच एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया कि अगर फरहान अख्तर और जोया अख्तर ड्रग्स लेते तो उनका क्या रिएक्शन होता.

Javed Akhtar : भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने गानों के साथ- साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते है. इन दिनों बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जांच पड़ताल में लगी हुई है. इस बीच एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया कि अगर फरहान अख्तर और जोया अख्तर ड्रग्स लेते तो उनका क्या रिएक्शन होता.

इस सवाल के जवाब में जावेद अख्तर ने कहा कि, अगर उनके बच्चे फरहान और जोया ड्रग्स लेते तो वो उन्हें रोकते. उन्होंने आगे कहा कि वह उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहते हैं तो यह सही नहीं है, लेकिन अब वो बड़े हो गए हैं और यह तय करने के लिए उन पर छोड़ देंगे. इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि, उन्होंने 1991 में शराब छोड़ दी और तब से आज तक कभी शराब नहीं पी.

उन्होंने ये भी कहा कि, चरस और गांजा काफी आम है और हर कॉलेज के बाहर मिल जाता है. इसे ड्रग्स से जोड़कर देखना गलत होगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग पेशेवर और जिम्मेदार हैं. नई जेनरेशन के एक्टर्स अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं.

Also Read: Bigg Boss 14: कौन है यह पवित्रा पुनिया? इस बिग बॉस कंटेस्टेंट के प्यार में पड़कर तोड़ दी थी सगाई, देखें एक्ट्रेस की ग्लैमरस PHOTOS

इससे पहले जावेद अख्तर ने करण जौहर के पार्टी वीडियो को लेकर कमेंट किया था जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें सभी सेलेब्स ने ड्रग्स लिए थे. उन्होंने कहा था, ‘अगर करण जौहर ने अपनी पार्टी में कुछ किसानों को भी बुला लिया होता तो टीवी चैनल्स की जिंदगी आसान हो जाती. उन्हें किसानों के प्रदर्शन और करण की पार्टी में से एक को चुनना नहीं पड़ता! ऐसा लगता है कि करण की पार्टी हमारे चैनल्स की दूसरी सबसे फेवरेट ‘पार्टी’ है.’

बता दें कि ड्रग्स मामाले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की गिरफ्तारी हुई है. जिसके बाद इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत से ड्रग्स को लेकर पूछताछ कर चुकी हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel