23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kalki 2898 AD Box Office Collection: साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म FLOP हुई या HIT, यहां जानें अब तक का कलेक्शन

साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ रही है. अबतक कितनी कमाई हो चुकी है, आपको बताते हैं.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 8: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन की डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की गई. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ ने साबित कर दिया मूवी ब्लॉकबस्टर है. रिलीज के 8 दिनों में ही इसने कमाल कर दिया. आपको बताते हैं दुनिया भर में और घरेलु बॉक्स ऑफिस पर मूवी की टोटल कमाई अबतक कितनी हुई है.

कल्कि 2898 AD का बॉक्स ऑफिस पर तहलका

साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD को फिलहाल IMDb पर 8/10 रेटिंग मिली है. यह 27 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मूवी ने भारत में सभी भाषाओं में अबतक 414.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
तेलुगु भाषा में- 212 करोड़ रुपये
हिंदी भाषा में- 162.8 करोड़ रुपये
तमिल भाषा में- 23 करोड़ रुपये
कन्नड़ भाषा में- 2.8 करोड़ रुपये
मलयालम भाषा में- 14.1 करोड़ रुपये
सभी भाषाओं में- 414.75 करोड़ रुपये

Also Read: Kalki 2898 AD Twitter Review: रिलीज होते ही प्रभास की फिल्म का सोशल मीडिया पर दिखा दबदबा, दर्शकों ने बताया- मास्टरपीस

Also Read: Kalki 2898 AD Trailer Twitter Review: प्रभास का धांसू अंदाज, अमिताभ- दीपिका ने मचाया तहलका, फैंस बोले- बॉक्स ऑफिस पर धमाल…

दुनियाभर में 800 करोड़ कमाने की ओर पहुंच रही कल्कि

कल्कि 2898 एडी‘ का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है. 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी फिल्म दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ये किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, अगर ऐसा हो जाता है तो. वहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म में एसएस राजामौली, विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, राम गोपाल वर्मा, मृणाल ठाकुर द्वारा कैमियो रोल निभाने पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. फैंस उनके सीन भी शेयर कर रहे हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel