25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kalki 2898 AD: अश्वत्थामा के रोल में छा गए अमिताभ बच्चन, नहीं देखा होगा बिग बी का ऐसा लुक, फैंस बोले- यह फिल्म भारतीय सिनेमा…

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का पहला टीजर सामने आ गया है. इसमें से अमिताभ बच्चन का लुक रिवील किया गया है. वो कहते हैं, मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है. द्वापर युग से दशावतार का इंतजार कर रहा हूं. द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा.

Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. फिल्म में बिग बी के अलावा दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन, दिशा पाटनी अहम किरदार में दिखेंगे. ये एक साइंस फिक्शन मूवी है और इसका फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का टीजर सामने आ गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के किरदार से पर्दा हटा दिया. उनका किरदार जबरदस्त लग रहा है. फैंस इसपर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि मूवी 9 मई को रिलीज होने वाली है.

‘कल्कि 2898 एडी’ से अमिताभ बच्चन का लुक हुआ रिवील
नाग अश्विन की मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ का पहला टीजर सामने आया है. अमिताभ बच्चन ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो गुरु द्रोण के बेटे अश्वत्थामा के किरदार में दिख रहे हैं. टीजर में दिखाया गया है कि एक इंसान व्हाइट कपड़े से ढका हुआ है और एक गुफा में बैठकर शिव लिंग की पूजा कर रहा है. वहां दो बच्चे होते है, जो उनसे पूछते है कि वो कौन है. क्या तुम भगवान है. एक दूसरा बच्चा उनसे पूछता है कि क्या तुम मर नहीं सकते. इसके बाद बिग बी कहते हैं, समय आ गया है, मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है. द्वापर युग से दशावतार का इंतजार कर रहा हूं. द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा.


‘कल्कि 2898 एडी’ के टीजर पर यूजर्स कर रहे रिएक्ट
कल्कि 2898 एडी’ से जैसे ही अमिताभ बच्चन का टीजर जारी किया गया, वैसे ही इसपर यूजर्स एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अश्वत्थामा के रूप में अमिताभ बच्चन. झलक वीडियो बेहद भव्य लग रहा है. एक यूजर ने लिखा, यह निश्चित रूप से इतिहास रचने जा रहा है. क्वालिटी और बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है. एक यूजर ने लिखा, यह फिल्म भारतीय सिनेमा की गतिशीलता को बदलने वाली है. कई यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

Kalki 2898 AD: निर्देशक नाग अश्विन ने प्रभास संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, ट्रेलर रिलीज डेट से हटा पर्दा

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel