22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanguva Vs Jigra: गदर मचाएंगी ये 2 फिल्में, एक में आलिया भट्ट का दिखेगा स्वैग, दूसरे में बॉबी देओल खलनायक बन फैलाएंगे दहशत

फिल्म ‘कंगुवा’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है. वहीं, ‘कंगुवा’ की बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की जिगरा से होगी.

Kanguva Vs Jigra: सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंगुवा’ एक लंबे समय से बन रही है. अब फाइनली इसकी रिलीज डेट आ गई है. ‘कंगुवा’ में दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा. सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित मूवी दो अलग-अलग युगों – पूर्व-ऐतिहासिक और वर्तमान युग – की कहानी दिखाती है. मेकर्स ने यह सुनिश्चित किया है कि इन दो समय सीमाओं की कहानी और सीन का तालमेल सही तरीके से हो. वहीं. जिस दिन ‘कंगुवा’ रिलीज हो रही है, उसी दिन आलिया भट्ट की मूवी जिगरा भी रिलीज हो रही है.

‘कंगुवा’ 10 अक्टूबर को होगी रिलीज

फिल्म ‘कंगुवा’ का एक पोस्टर सूर्या ने अपने एक्स पर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्रिय सभी…यह 10 अक्टूबर 2024 को आ रहा है.” फिल्म में बॉबी देओल और सूर्या के किरदारों के बीच की भीषण लड़ाई को दिखाया गया है. फिल्म में बॉबी का लुक सूर्या के योद्धा के रूप से बिल्कुल अलग है. इसका टीजर जब से रिलीज हुआ है, तब से ही इसने दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. बॉबी का खूंखार और विलेन वाला लुक देख फैंस इम्प्रेस हो गए थे. कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है

Also Read: विदेश में देसी लुक में आलिया भट्ट ने होस्ट किया Hope Gala, रेड स्टाइलिश ड्रेस में भी छा गई एक्ट्रेस, देखें VIDEO

Also Read:Rajamouli से नाराज हुई आलिया भट्ट? एक्ट्रेस ने RRR से जुड़े पोस्ट किए डिलीट, ये है वजह

आलिया भट्ट की जिगरा से होगी ‘कंगुवा’ की टक्कर

वहीं, आलिया भट्ट, वेदांग रैना स्टारर फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश होना निश्चित है. यह साल की सबसे बहुप्रतीक्षित बॉक्स ऑफिस टक्करों में से एक होगी. वासन बाला ने फिल्म का निर्देशन किया है. आलिया और वेदांग मूवी में भाई-बहन का किरदार प्ले कर रहे हैं. न्यूज 18 से बात करते हुए आलिया ने कहा था, “वेदांग बेहतरीन हैं. वह फिल्म में मेरे भाई का किरदार निभा रहे हैं.”

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel