26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kannappa First Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पहला रिव्यू आया सामने, क्लाइमेक्स की हो रही तारीफ, जानें कितने मिले स्टार

Kannappa First Review: मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है. इसके ट्रेलर को दर्शकों ने दमदार बताया. फिल्म में विष्णु मांचू, मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारे हैं. इस फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है.

Kannappa First Review: मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने पावरफुल बताया था और जमकर तारीफ की थी. मूवी में तगड़ी स्टारकास्ट हैं, जिसमें विष्णु मांचू, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल हैं. फिल्म 27 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और मेकर्स जोर-शोर से इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पहला रिव्यू

पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने फिल्म का रिव्यू करते हुए अपने एक्स पर लिखा, अभी-अभी कन्नप्पा फिल्म देखी और इसके आखिरी 30 मिनट अब तक मेरे दिमाग से नहीं निकल रहे. इससे पहले इतना जबरदस्त एहसास सिर्फ कंतारा के क्लाइमेक्स में हुआ था. खासकर जो लोग भगवान शिव के भक्त हैं, उनकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. क्लाइमेक्स रोंगटे खड़े कर देने वाला, भावनाओं से भरपूर और बहुत असरदार है. ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें एक योद्धा अपने लोगों और कबीले के लिए लड़ता है लेकिन भगवान में विश्वास नहीं करता. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वो भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त बन जाता है. ये बदलाव आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेगा.

सुमित कडेल ने कहा- खासकर आखिरी 15 मिनट…

सुमित कडेल ने विष्णु मांचू की तारीफ करते हुए लिखा, कनप्पा में उनका परफॉर्मेंस शानदार है. खासकर आखिरी 15 मिनट में उनका अभिनय इतना दमदार है कि ये उनके करियर की पहचान बन सकता है. अक्षय कुमार का तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, अक्षय ने भगवान शिव के रूप में कमाल का अभिनय किया है. उनके चेहरे से दिव्यता और शुद्धता झलकती है, जो दिल पर गहरी छाप छोड़ती है. साथ ही काजल अग्रवाल और मोहन बाबू के परफॉर्मेंस की भी उन्होंने दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने मूवी को साढ़े तीन स्टार दिए.

यह भी पढ़ें– Thug Life Lifetime Collection: 200 करोड़ के बजट में बनी ठग लाइफ फ्लॉप हुई या हिट? चौंकाने वाला है कलेक्शन

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel