Kesari Chapter 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की चर्चा हर जगह हो रही है. मूवी 18 अप्रैल को रिलीज हुई और इसने अबतक 34.18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार, वकील सी शंकरन नायर का रोल निभाया हैं, अनन्या ने दिलरीत गिल और माधवन ने ब्रिटिश अधिकारी आर नेविल मैककिनले का किरदार प्ले किया हैं. फिल्म को जिस तरह से सेलेब्स और आलोचकों का प्यार मिल रहा है, इस हिसाब से लग रहा कि आने वाले दिनों में मूवी की कमाई में इजाफा होगा. विक्की कौशल, एकता कपूर, अपारशक्ति खुराना, सुनील शेट्टी, कैटरीना कैफ कई बॉलीवुड सितारों ने फिल्म की सराहना की और दिल खोल कर तारीफ की. अब फिल्म 12वीं फेल की एक्ट्रेस मेधा शंकर ने फिल्म की तारीफ की.
मेधा शंकर ने केसरी चैप्टर 2 की तारीफ की
एक्ट्रेस मेधा शंकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केसरी चैप्टर 2 का पोस्टर लगाया और लिखा, “बहुत दमदार, सच में असरदार फिल्म. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.” अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन, फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी और प्रोड्यूसर करण जौहर को टैग भी किया है. अनन्या पांडे ने मेधा के पोस्टर को रि-शेयर अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है.
केसरी चैप्टर को मिला इन सेलेब्स का साथ
केसरी चैप्टर 2 की तारीफ करते हुए वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि “इसे सिनेमाघरों में देखना अच्छा लगा. बधाई अमृतपाल बिंद्रा, करण और अनन्या पांडे, आप बहुत अच्छी थीं. आर माधवन, आपसे प्यार करता हूं सर और अक्षय कुमार- इसमें आपका जुनून और कड़ी मेहनत झलकती है.” वहीं एकता कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी में फिल्म का एक क्लिप शेयर करते हुए अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि, “बॉस इज फॉर्म.” इसके अलावा इब्राहिम अली खान, सनी कौशल, रमेश तौरानी ने भी फिल्म की तारीफ की.
यहां पढ़ें- Box Office Report: 21वें दिन ढलने लगा ‘सिकंदर’ का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर हिली नींव, जानिए टोटल कलेक्शन