23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा ने जाट और ग्राउंड जीरो को जटाई धूल, कलेक्शन में निकल गई आगे

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार अपने कोर्ट रूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग से थियेटर्स में धमाल मचा रहे हैं. 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है. सिनेमाघरों में 8 दिन चलने के बाद इसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. यही नहीं इसने जाट और ग्राउंड जीरो के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

Kesari Chapter 2: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी तारीफे मिली. इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित, ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और पहले वीकेंड में 29 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई की.

केसरी 2 ने जाट और ग्राउंड जीरो को पछाड़ा

केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे शुक्रवार को 4 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 50,15 करोड़ हो गया. इसकी के साथ मूवी ने सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट को पीछे छोड़ दिया. एक्शन ड्रामा शुक्रवार को एक करोड़ भी नहीं कमा पाई. दूसरी ओर, इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ ने घरेलू बाजार में 1 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की. दोनों फिल्में इस शुक्रवार को ‘केसरी 2’ के कलेक्शन से मेल नहीं खा पाईं.

‘केसरी चैप्टर 2’ के बारे में

करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है. यह सी शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बात करती है. किरदारों की बात करें तो अक्षय कुमार भारतीय राजनेता और वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक साहसिक कदम उठाया था. अनन्या पांडे दिलरीत गिल की भूमिका निभा रही हैं, जिन्होंने ब्रिटिश अदालत में नायर की कानूनी लड़ाई के दौरान उनका समर्थन किया था. आर माधवन नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, जो कुमार के किरदार के विपरीत ब्रिटिश प्रतिनिधि हैं. फिल्म को ए सर्टिफिकेशन मिला है.

यह भी पढ़ें- Anupama: माही ने रूपाली गांगुली संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आपके खुद के परफॉर्मेंस…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel