Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर केसरी 2 और जाट ने अपनी पकड़ बना कर रखी है. सनी देओल की फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई, जबकि अक्षय कुमार की मूवी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई. दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि जिस तरह से सलमान खान की सिकंदर का हाल देखने को मिला, वैसे हाल से केसरी 2 और जाट बच गई. जाट ने अबतक 76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, तो दूसरी तरफ केसरी 2 ने 33 करोड़ रुपये का बिजनेस अभी तक कर लिया है. इस बीच आपको केसरी चैप्टर 2 ने 5वें दिन कितने करोड़ रुपये बटोरे, इसके बारे में बताते हैं.
केसरी 2 के 5वें दिन का कलेक्शन
करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित केसरी चैप्टर 2 धीरे-धीरे ही सही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. 7.84 करोड़ रुपये अक्षय कुमार की मूवी ने ओपनिंग की और फिर दूसरे दिन इसने सिंगल डिजिट 9.75 में ही कमाई की. हालांकि इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को केसरी 2 ने पीछे छोड़ दिया है. लिस्ट में इमरजेंसी, देवा, फतेह शामिल है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 5वें दिन फिल्म ने 0.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अबतक फिल्म ने 34.18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
केसरी 2 देखें 99 रुपये में
केसरी 2 और जाट के फैंस के लिए एक बड़ा ऑफर सामने आया है. आप केसरी 2 को सिर्फ 99 रुपये में सिर्फ देख सकते हैं. इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी है. धर्मा प्रोडक्शन ने एक पोस्टर शेयर किया है और इसमें बताया गया कि मंगलवार यानी 22 अप्रैल के दिन ये ऑफर दर्शकों को मिलेगा. ये सिर्फ एक दिन का ऑफर है. पोस्टर में लिखा हुआ है, आखिरकार सच सामने आ ही गया. और वह भी सिर्फ 99 दूर. अगर आप ये मूवी देखने का प्लान कर रहे हैं तो इसे आज 99 रुपये में देख सकते हैं.