Kesari Chapter 2 Advance Booking Day 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ को रिलीज होने में अब सिर्फ एक ही दिन रह गए हैं. फिल्म कल यानी 18 अप्रैल को फाइनली जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जिसने हादसे के बाद ब्रिटिश सरकार को लंदन की अदालत में चुनौती दी थी. तो वहीं, आर. माधवन खलनायक के किरदार में हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग का आज दूसरे दिन है. ऐसे में आइए बताते हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर कैसा प्रदर्शन कर सकती है.
केसरी चैप्टर 2 एडवांस बुकिंग कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग गुरुवार सुबह 9 बजे तक 3503 शोज के लिए कुल 24935 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले 8285342 यानी 82.85 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने करीब 1.86 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, पुरे दिन की कमाई के बाद इन आंकड़ों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि केसरी चैप्टर 2 के सबसे ज्यादा टिकट्स महाराष्ट्र, छतीसगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान जैसे राज्य में बिक रहे हैं.
केसरी चैप्टर 2 ओपनिंग डे कलेक्शन
अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ एडवांस बुकिंग के मामले में स्काई फाॅर्स से भी बुरा प्रदर्शन कर रही है. स्काई फाॅर्स ने 13.5 करोड़ रूपए से ओपनिंग ली थी. ऐसे में एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखते हुए केसरी चैप्टर 2 ओपनिंग डे पर महज 8 से 9 करोड़ रुपए तक ही कमा पायेगी. हालांकि, अगर शाम तक इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है तो इसका प्रभाव ओपनिंग डे पर देखने को मिल जायेगा.
केसरी चैप्टर 2 के बारे में…
केसरी चैप्टर 2 को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के बैनर तले तैयार किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं.