22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lockdown के दौरान बढ़ी घरेलू हिंसा पर Kriti Sanon द्वारा लिखी नई कविता

Kriti Sanon को कविताओं से कितना प्यार है यह तो सब जानते हैं. इस खूबसूरत अभिनेत्री ने कुछ पसंदीदा लेखन अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसी बीच कृति लगातार अपने फैंस को अपने काव्य कौशल से प्रभावित कर रही हैं. इस बार कृति सेनन ने अपने स्कूल के दिनों की एक कविता फैंस के साथ साझा की है.

कृति सेनन (Kriti Sanon) को कविताओं से कितना प्यार है यह तो सब जानते हैं. इस खूबसूरत अभिनेत्री ने कुछ पसंदीदा लेखन अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसी बीच कृति लगातार अपने फैंस को अपने काव्य कौशल से प्रभावित कर रही हैं. इस बार कृति सेनन ने अपने स्कूल के दिनों की एक कविता फैंस के साथ साझा की है. इसका टाइटल एब्यूज है.

Also Read: Tere Bina Teaser: सलमान के ‘तेरे बिना’ गाने का टीजर रिलीज, वीडियो में जैकलीन संग रोमांटिक हुए Salman

उर्मिला कोरी की रिपोर्ट के मुताबिक यह कविता कृति ने तब लिखी थी जब वह ग्याहरवीं कक्षा में पढ़ती थी. वो उस दौरान उन विषयों के बारे में बात करती थी जिसके बारे में वह दृढ़ता से महसूस करती थी. इस लॉकडाउन के दौरान भारत में बढ़ती हुई घरेलू हिंसा के मामलों को उजागर करने के लिए कृति की यह कविता हर घर की कहानी को बखूबी दर्शाती है और महिलाओं को इस बात के लिए प्रेरित करती है कि वह इसकी विक्टिम न बनें.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए कृति सेनन ने हर किसी से यह दरख्वास्त की, कि वह इस कुकृत्य के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाए और बदलाव लाए. हालांकि ये अभिनेत्री अपनी कविता के अंत को बदलना चाहती हैं क्योंकि यह विक्टिम की असहाय स्थिति को दर्शाती है, जबकि वह इसे पढ़ने वालों को यह विश्वास दिलवाना चाहती हैं कि हम सबकी ज़िन्दगी का नियंत्रण हमारे ही हाथों में हैं. खासकर सभी महिलाओं को ध्यान में रखकर कृति सेनन ने अपनी वीडियो में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज दिया. उन्होंने कहा, ‘इन सबसे न गुज़रे, अपने लिए खड़े होए, सिर्फ जीवित न रहे, आपकी ज़िंदगी तभी बदल सकती है जब आप उसे बदलना चाहेंगे, इसलिए इसके खिलाफ रिपोर्ट करें.’

मुख्यधारा सिनेमा की यह बॉलीवुड अभिनेत्री हमारे समाज में हो रहे इस महत्वपूर्ण और अस्तित्वगत मुद्दे को सपोर्ट कर रही है. अब वक़्त आ चुका है कि हम सब साथ में मिलकर इसे पूरी तरह ख़त्म करें. वर्कफ़्रंट की बात करें तो, कृति “मिमी” की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, फिल्म में वह सरोगेसी से डील करते हुए नज़र आएंगी इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ “बच्चन पांडेय” में भी दिखेंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel