22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ये हमारा प्री-हनीमून फेज…’, अर्जुन कपूर संग शादी के सवाल पर मलाइका अरोड़ा ने दिया दिलचस्प जवाब, कही ये बात

अरबाज खान के साथ तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर को डेट करने लगी. हर इवेंट, पार्टी में अक्सर कपल साथ में दिखते है. दोनों की शादी का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है. इस बीच एक्ट्रेस ने शादी को लेकर बड़ी बात कह दी है.

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहती है. मलाइका अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही है. मलाइका और अर्जुन अपने रिलेशनशिप में काफी खुश है और अक्सर साथ में स्पॉट होते है. हालांकि दोनों के चाहने वाले उनकी शादी के बारे में जानना चाहते है. इस बीच एक्ट्रेस ने शादी के सवाल पर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे वो लाइमलाइट में आ गई.

अर्जुन कपूर संग शादी पर क्या बोलीं मलाइका अरोड़ा

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग अपनी शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस ने कहा, तलाक के बाद उन्हें उनसे उम्र में छोटे शख्स से प्यार मिला. साथ ही कहा कि प्यार में कोई उम्र की सीमा नहीं होती और शादी की कोई जल्दी नहीं है. माला ने कहा कि फिलहाल वो प्री-हनीमून फेज को एन्जॉय कर रही है.

अरबाज खान से लिया था तलाक

मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से साल 2017 में तलाक लिया था. कपल का एक बेटा अरहान है, जो दोनों से काफी क्लोज है. तलाक के बाद एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट करने लगी. हर इवेंट, पार्टी में अक्सर कपल साथ में दिखते है. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में शो मूविंग इन विद मलाइका में दिखाई दी थी. शो में फराह खान, भारती सिंह, नेहा धूपिया और करण जौहर जैसे स्टार्स नजर आए थे. जबकि अर्जुन कपूर पिछली बार फिल्म कुत्ते में नजर आए थे.

Also Read: Moving in With Malaika: अरबाज खान से क्यों अलग हुई मलाइका अरोड़ा? शो में खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

खान सरनेम हटाया एक्ट्रेस ने

मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक लेने के बाद खान सरनेम हटाने पर बात किया था. उन्होंने कहा था, मेरे पास बहुत से लोग थे जिन्होंने मुझे बताया कि मैं सरनेम छोड़ने की सबसे बड़ी गलती कर रही हूं. बहुत सारे लोग मुझसे कहते हैं कि ‘आपको सरनेम के महत्व का एहसास नहीं है.’ मेरे मन में अपने पूर्व ससुराल वालों और परिवार के लिए बहुत सम्मान है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel