25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mothers Day 2020: मदर्स डे पर मनीष पॉल ने राघव सच्चर के साथ ‘मेरी मां’ गाना गाया

Manish Paul- इस लॉकडाउन के वजह से हर कोई अपने अपने घरों में ही है, लेकिन कुछ खुश नसीब है जो की अपने परिवार और अपनी मां के साथ है तो कुछ ऐसे भी लोग है, जो लॉकडाउन के चलते मां से दूर है और मिल नही पाने का दर्द उनके दिल मे है. अभिनेता मनीष पॉल हर साल मदर्स डे मां के साथ मनाते है.

इस लॉकडाउन के वजह से हर कोई अपने अपने घरों में ही है, लेकिन कुछ खुश नसीब है जो की अपने परिवार और अपनी मां के साथ है तो कुछ ऐसे भी लोग है, जो लॉकडाउन के चलते मां से दूर है और मिल नही पाने का दर्द उनके दिल मे है. अभिनेता मनीष पॉल हर साल मदर्स डे मां के साथ मनाते है. वहीं, कियारा आडवाणी ने अपनी मां के लिए एक स्वादिष्ट पैनकेक बनाकर मां को सरप्राइज दिया.

Also Read: Mothers Day 2020: मां को याद करते हुए इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, मदर्स डे पर इन सेलेब्स ने भी शेयर की तसवीर

उर्मिला कोरी की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष मुंबई में है और उनके माता- पिता दिल्ली में है. वे दोनों को बहुत याद कर रहे है. वे मदर्स डे पर कई बार दिल्ली गए है, जब जा नहीं पाते तब वे फूल मिठाई भेज कर विश किया करते थे, लेकिन महामारी के चलते कुछ संभव नही है. इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. मनीष ने सिंगर राघव सच्चर के साथ फ़िल्म “तारे जमीन पर” का ‘मेरी मां’ यह गाना गाया है और मां को समर्पित किया है.

उन्होंने यह गाना अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और मनीष ने लिखा है “यह स्पेशल गाना है और मेरी मां भी स्पेशल है. मेरा गाना हमेशा से मां को पसंद है. वे जब भी कहती है मिकी गाना सुनादे और में बस शुरू हो जाता हूं, फिर वह घर हो, कोई पार्टी हो या मार्केट के बीचों बीच, तो आज उनके लिए गाना बनता है.यह जो भी कॉन्फिडेंस है उनके वजह से और मैं इसके लिए उनको धन्यवाद कहता हूं. आशा करता हूं लॉकडाउन खत्म हो और मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा. मुझे बहुत कुछ कहना है पर तुझे सब है पता मेरी मां.

Also Read: Mothers Day 2020: हेमा-ईशा, डिंपल-ट्विंकल समेत ये हैं बॉलीवुड की मशहूर मां-बेटी की जोड़ियां, एक फ्लॉप तो दूसरी सुपरहिट

कियारा आडवाणी ने मदर्स डे पर अपनी मां को सरप्राइज किया

किसी के भी जीवन में सबसे अभिन्न व्यक्ति उनकी मां होती हैं. मां के प्यार, करुणा, देखभाल और शिक्षाओं के बिना जीवन कुछ भी नहीं है और इस दुनिया में मां के प्यार जैसी कोई चीज नहीं है. उसका प्यार पवित्र, बिना शर्त और निस्वार्थ होता है. माताएं ऐसी हैं जो हमेशा हमारे पीछे खड़ी रहती है.

इस मदर्स डे पर कियारा आडवाणी ने अपनी मां के लिए एक स्वादिष्ट पैनकेक बनाकर मां को सरप्राइज दिया. दीवा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी मां के साथ और स्वादिष्ट केक्स के साथ उनकी एक प्यारी सी तस्वीर अपलोड की. चूंकि पूरा देश लॉकडाउन में है और ऐसी स्थिति में कोई भी अपनी मां के लिए कुछ भी भव्य नहीं कर सकता है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि माताओं को खुश करने के लिए कभी भी कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं होता है, हमारी छोटी सी कोशिश से भी वे खुश हो जाती है और इसलिए कियारा ने आज सुबह रसोई घर में, अपनी मां के लिए स्वादिष्ट पेन केक्स बनाये.

कियारा ने पोस्ट करते हुए लिखा “सभी माताओं को एक बहुत खुशहाल मातृ दिवस की शुभकामनाएं , हमारे जीवन मे हमेशा रहने के लिए हम सदैव धन्य हैं और आपके अविरल और बेशुमार बलिदान और प्रेम के लिए हमेशा आभारी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel