22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलाई का महीना होगा खास, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सहित ये मूवीज थिएटर में मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट

Movies Releasing in July 2023:आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत और करण जौहर निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इसी महीने 28 जुलाई को रिलीज होगी. इस महीने कई अन्य ऐसी मूवीज है, जो रिलीज होगी. चलिए आपको उनके बारे में बताते है.

Movies Releasing in July 2023: जुलाई का महीना अब आने वाला है. ऐसे में दर्शक जानने के लिए बेताब है कि इस महीने कौन सी मूवी रिलीज होगी. जुलाई में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और शबाना आजमी की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky aur Rani ki Prem Kahani) रिलीज होने वाली है. चलिए आपको बताते है और कौन सी मूवीज होगी रिलीज.

नीयत (Neeyat)

अपनी आखिरी फिल्म जलसा के बाद विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म नीयत के साथ फिर से वापस आ गई हैं. ट्रेलर जारी हो चुका है और ये काफी रोमांच से भरा हुआ है. फिल्मकिसी सस्पेंस थ्रिलर से कम नहीं. इसमें एक्ट्रेस मर्डर मिस्ट्री में एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. इसमें जिनमें राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, अमृता पुरी, शहाना गोस्वामी, निकी वालिया, दीपानिता शर्मा, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली, दानेश रज़वी, इशिका मेहरा और माधव देवल हैं. 7 जुलाई को फिल्म रिलीज होगी.

72 हूरें (72 Hoorain)

72 हूरें का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से ही ये चर्चा में है. इसमें पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि यह 2019 की फिल्म है जिसे एक फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. यह अब रिलीज होने के लिए तैयार है. संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: पोते करण देओल की शादी में Dharmendra का छलका दर्द, पढ़ी कविता, बोले- दम घुट रहा था खामोशी का…

अजमेर (Ajmer 92)

फिल्म अजमेर 92, 14 जुलाई 2023 में रिलीज होने वाली है और यह 1992 में राजस्थान के अजमेर में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जब अजमेर दरगाह से जुड़े एक शक्तिशाली परिवार ने दर्जनों लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया और ब्लैकमेल किया, जिनमें से कुछ नाबालिग थीं. पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म रिलीज होने से पहले ही कई विवादों में घिर गई.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky aur Rani ki Prem Kahani)

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत करण जौहर निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होगी. पटकथा सुमित रॉय और शशांक खेतान द्वारा सह-लिखित है, जबकि संवाद इशिता मोइत्रा के हैं. इसमें आलिया, रणवीर, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम रोल में दिखेंगे.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel