24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Movies Releasing In June: हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी के फिल्मों का बजेगा इस महीने डंका, ये जबरदस्त मूवीज होगी रिलीज

जून के महीने में कई बड़ी मूवीज रिलीज हो रही है, जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. इसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण से लेकर कार्तिक आर्यन की मूवी शामिल है.

जून के महीने में कई दमदार और दिलचस्प फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लिस्ट में कार्तिक आर्यन की फिल्म से लेकर हॉलीवुड की कुछ मूवीज भी शामिल है. आपको उनके बारे में बताते है.

Kalki
Kalki

नाग अश्विन की कल्कि 2898 AD का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. मूवी फाइनली 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे. इसके अलावा इसमें कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं.

Chandu Champion
Chandu champion

कबीर खान द्वारा निर्देशित चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक आर्यन ने अपना जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. मूवी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है.

Maharaja
Maharaja

आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म महाराज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है. मूवी में वो एक पत्रकार के रोल में दिखेंगे. फिल्म 1862 में सेट किया गया है. मूवी सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित है. ये सिनेमाघरों में नहीं बल्कि 14 जून को नेटफ्लिक्स रिलीज होगी.

Ishq Vishk Rebound
Ishq vishk rebound

इश्क विश्क रिबाउंड में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन मुख्य किरदार में है. पश्मीना इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. ये मूवी आधुनिक प्रेम, रिश्तों और दोस्ती के आस-पास बुनी गई है. आप इसे 21 जून से सिनेमाघरों में देख सकते हैं.

Bad Boys
Bad boys

बैड बॉयज: राइड ऑर डाई 7 जून को भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. इसे अंग्रेजी के आलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख पाए. मूवी में विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस है.

Inside Out 2
Inside out 2

इनसाइड आउट 2, 14 जून 2024 को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. डिज्नी और पिक्सर द्वारा निर्मित रिले की दुनिया में भावनाओं का एक नया सेट पेश करता है. ये फिल्म देखकर आपको कूब मजा आएगा.

Kartik aaryan के ट्रेनर ने चंदू चैंपियन में उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का बताया राज

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel