Mukul Dev Last Video: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का हाल ही में 54 साल की उम्र में निधन हो गया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस में गहरा शोक है. दरअसल, अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई मुकुल, लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और निधन से पहले आईसीयू में भर्ती थे. इस दुखद खबर के बीच, सोशल मीडिया पर मुकुल देव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ट्रेनर के साथ रनिंग करते नजर आते हैं. वीडियो में मुकुल काले कुर्ता-पायजामा में दिखाई देते हैं, उनके बाल लंबे, चेहरा थका हुआ और वजन भी बढ़ा हुआ दिखता. दौड़ने के कुछ ही पलों बाद वे थककर रुक जाते हैं.
अब इस वीडियो को देखकर फैंस बेहद भावुक हो गए हैं. कई यूजर्स इसे उनकी गिरती तबीयत की वजह मान रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने उनके बदले लुक को डिप्रेशन से जोड़ा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हेल्थ इज वेल्थ”, तो वहीं, कोई सवाल कर रहा है “आखिर उन्हें हुआ क्या था?”