23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 4 Promo: जल्द खुलेगा लाल टेकड़ी मंदिर का राज, नये एपिसोड्स होंगे टीवी पर टेलीकास्ट

Naagin 4 Promo- एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 4’ (Naagin 4 ) को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित है. हाल ही में एकता ने वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो जल्द ही नागिन 5 (Naagin 5 ) लेकर आ रही है. लेकिन इससे पहले नागिन 4 के बचे हुए एपिसोड्स टेलीकास्ट किये जाएंगे, जो बेहद दिलचस्प होगा. अब नागिन 4 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है.

Naagin 4 Promo- एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 4’ (Naagin 4 ) को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित है. हाल ही में एकता ने वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो जल्द ही नागिन 5 (Naagin 5 ) लेकर आ रही है. लेकिन इससे पहले नागिन 4 के बचे हुए एपिसोड्स टेलीकास्ट किये जाएंगे, जो बेहद दिलचस्प होगा. अब नागिन 4 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है.

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो जारी किया है. कलर्स लिखता है, खुलासा सबसे बड़े राज का, नागिन भाग्य का जहरीला खेल में, जल्द कलर्स पर. प्रोमो में बताया गया है कि जल्द ही लाल टेकड़ी मंदिर का राज दर्शकों के सामने खुलने वाला है. सबसे जहरीली कहानी में लाल टेकड़ी मंदिर में दफ्न जहरीले राज को जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

View this post on Instagram

Hoga khulasa sabse bade raaz ka, #Naagin: Bhagya Ka Zehreela Khel mein, jald Colors par! @imrashamidesai @niasharma90 @vijayendrakumeria

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

नागिन के नए एपिसोड्स टीवी पर कब से टेलीकास्ट होंगे, इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है. गौरतलब है कि शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि अगली नागिन हिना खान और दीपिका कक्कड़ बनेंगी, लेकिन बाद में दिव्यांका त्रिपाठी के नाम की काफी चर्चा होने लगी. इसके अलावा कृतिका सेंगर और महक चहल का नाम भी सामने आ चुका है. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो शो के मेकर्स ही बता पाएंगे.

Also Read: Naagin 5: क्या दिव्यांका त्रिपाठी शो में अगली नागिन बनेंगी? एक्ट्रेस ने बताया क्या है सच

वहीं, बाद में दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा था कि वो नागिन 5 से अपना नाम जुड़ने की खबरों पर खुद भी हैरान हैं. इसके साथ ही उन्होंने नागिन 5 में किसी तरह का कोई भी किरदार निभाने की खबरों को सिरे से नकार दिया है. एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘बाकियों का तो नहीं पता, लेकिन मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं’.

बता दें कि एकता ने हाल ही में अपना वीडियो शेयर कर कहा था, मुझसे ‘नागिन 4’ के बारे में कई बार पूछा गया, तो मैं एक बार सबसे सामने इस विषय को स्पष्ट कर दूं. ‘नागिन 4’ का एक बेहतरीन अंत होने वाला है क्योंकि एक अंत की शुरुआत करने के लिए किसी चीज को बीच में से शुरू नहीं किया जा सकता. तो, हम ‘नागिन 4’ को खत्म कर रहे हैं और फिर तुरंत ही ‘नागिन 5’ पर काम शुरू करने वाली हूं.”

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel