23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandrayaan 3 मिशन पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे प्रकाश राज, एक्टर ने दी सफाई, बोले- नफरत केवल नफरत देखती है

प्रकाश राज ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उनकी पूर्व पोस्ट पुराने परिहास का संदर्भ था, जो 1969 में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और चंद्रमा पर पहली बार कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग के समय का है.

साउथ एक्टर प्रकाश राज को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट के लिए सोमवार को आलोचना का सामना करना पड़ा. जिसे कई लोगों ने भारत के चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ के मखौल के तौर पर लिया. हालांकि, प्रकाश राज ने एक अन्य पोस्ट में आलोचकों का जवाब देते हुए कहा कि ‘‘नफरत केवल नफरत देखती है’ और वह एक पुराने परिहास का संदर्भ दे रहे थे.

जानें क्या था मामला

प्रकाश राज ने रविवार को एक कार्टून साझा किया था जिसमें एक व्यक्ति शर्ट पहने हुए है और कमर पट्टे से एक बर्तन में चाय डाल रहा है. उन्होंने तस्वीर के साथ कन्नड में लिखा, ‘‘ताजा खबर : चंद्रयान से पहली तस्वीर आई है# विक्रमलैंडर # बस पूछ रहा हूं.’’ प्रकाश राज ने कार्टून में दिख रहे व्यक्ति के बारे में विशेष तौर पर कुछ नहीं लिखा था, लेकिन सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के सिवन के मखौल के तौर पर लिया और अभिनेता को आड़े हाथ लिया.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कही ये बात

प्रकाश राज को आड़े हाथ लेने वालों में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रकाश राज की इस शर्मनाक ट्वीट के लिए निंदा करता हूं. इसरो की सफलता भारत की सफलता है.’’ चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को प्रक्षेपित किया गया था और यह 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने को तैयार है. यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला लैंडर होगा. इसरो ने रविवार को बताया कि विक्रम रोवर 23 अगस्त को शाम छह बजकर चार मिनट पर चंद्रमा के सतह पर उतरेगा.

प्रकाश राज ने तोड़ी चुप्पी

अभिनेता प्रकाश राज ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उनकी पूर्व पोस्ट पुराने परिहास का संदर्भ था, जो 1969 में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और चंद्रमा पर पहली बार कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग के समय का है. राज ने पोस्ट किया, ‘‘नफरत केवल नफरत देखती है…मैं आर्मस्ट्रांग के समय के परिहास का संदर्भ दे रहा था…केरल चायवाला का उत्सव मनाए…किस चायवाल ने यह ट्रोल किया देखो?? …अगर आप परिहास समझ नहीं सके तो यह परिहास आपके लिए है…परिपक्व बनो#बस पूछ रहा हूं.’’

यूजर्स कर रहे प्रकाश राज को ट्रोल

अभिनेता प्रकाश राज के इस पोस्ट ने कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को नाराज कर दिया. एक ने सरकार के खिलाफ मुखर रहने वाले राज से कहा कि वह राजनीतिक घृणा को इसरो की उपलब्धि से दूर रखें. उसने लिखा, ‘‘प्रकाश जी, यह चंद्रयान मिशन इसरो का है न कि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) का. अगर यह सफल होता है तो यह भारत की सफलता होगी न कि किसी पार्टी की. आप क्यों चाहते हैं कि मिशन असफल हो? भाजपा केवल सत्तारूढ़ पार्टी है. एक दिन यह चली जाएगी लेकिन इसरो सालों साल रहेगा और हमें गौरवान्वित करेगा.’’ कुछ यूजर्स का मानना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अपने नवीनतम पोस्ट के जरिये भाजपा की अपनी आलोचना काफी दूर तक लेकर चले गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Chandrayaan-3 Live: इसरो ने सॉफ्ट लैंडिंग को लेकर किया ट्वीट, बताया- मिशन तय समय पर

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel